ETV Bharat / state

नारायणपुर जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर नक्सलियों ने किया ब्लास्ट, घायल जवान रायपुर रेफर - Bomb blast at road opening party

नारायणपुर जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर दूरी पर नक्सलियों ने रोड ओपनिंग पार्टी को निशाना बनाते हुए आईईडी विस्फोट किया. आईईडी ब्लास्ट में आईटीबीपी का एक जवान घायल हो गया है. बेहतर इलाज के लिए घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर किया गया है.

itbp-jawan-injured-in-ied-blast
घायल जवान रायपुर रेफर
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 6:34 PM IST

नारायणपुर: आईईडी ब्लास्ट में आईटीबीपी का एक जवान घायल हो गया है. आईटीबीपी 53 बटालियन के जवान सड़क सुरक्षा के लिए निकले थे. मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर कोसा सेंटर की पहाड़ी पर नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया. धमाके में घायल जवान को इलाज के लिए जिला मुख्यालय लाया गया है. घायल जवान की हालत ठीक नहीं है. उसे इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है.

घायल जवान रायपुर रेफर

कुरुषनार मार्ग पर कोसा सेंटर के पास नक्सलियों ने रोड ओपनिंग पार्टी को निशाना बनाते हुए आईईडी विस्फोट किया है. हमले में आईटीबीपी 53 बटालियन के जवान कुंवर लाल घायल हो गए हैं. नक्सल हमला जिला मुख्यालय से महज सात किलोमीटर की दूरी पर हुआ है. घायल जवान को पहले जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. घटना की जानकारी एएसपी नीरज चंद्राकर ने दी है.

पढ़ें: बालाघाट में पुलिस नक्सली मुठभेड़, दो महिला इनामी नक्सली ढेर

घायल जवान को लेकर हेलीकॉप्टर रवाना

घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी नीरज चंद्राकर और एसडीओपी अनुज कुमार ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. जवान के पैर और कमर में गहरे जख्म हैं. जवान की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. घायल जवान के पेट मे गहरे जख्म होने की वजह से उसे रायपुर रेफर किया गया है. घायल जवान को लेकर हेलीकॉप्टर से रवाना किया जा चुका है. आईईडी ब्लास्ट के बाद से क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चाल रहा है.

हाल के दिनों में नक्सली हुए सक्रिय

करीब 1 साल बाद गरियाबंद में 8 दिसंबर को नक्सलियों ने छत्तीसगढ़-ओडिशा की सीमा पर सिंचाई विभाग की एक जेसीबी को आग के हवाले कर दिया था. नक्सलियों ने पास ही बैनर पोस्टर भी लगाया था. बैनर-पोस्टर में केंद्र सरकार के लागू कृषि कानूनों का विरोध करने की बात लिखी हुई थी. बैनर के नीचे नक्सलियों ने 4 किलो का बम भी प्लांट किया था. पुलिस ने बम को डिफ्यूज कर दिया था.

  • 4 दिसंबर को बीजापुर जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया था. घटना स्थल से हथियार और समान भी बरामद हुआ था.

नारायणपुर: आईईडी ब्लास्ट में आईटीबीपी का एक जवान घायल हो गया है. आईटीबीपी 53 बटालियन के जवान सड़क सुरक्षा के लिए निकले थे. मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर कोसा सेंटर की पहाड़ी पर नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया. धमाके में घायल जवान को इलाज के लिए जिला मुख्यालय लाया गया है. घायल जवान की हालत ठीक नहीं है. उसे इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है.

घायल जवान रायपुर रेफर

कुरुषनार मार्ग पर कोसा सेंटर के पास नक्सलियों ने रोड ओपनिंग पार्टी को निशाना बनाते हुए आईईडी विस्फोट किया है. हमले में आईटीबीपी 53 बटालियन के जवान कुंवर लाल घायल हो गए हैं. नक्सल हमला जिला मुख्यालय से महज सात किलोमीटर की दूरी पर हुआ है. घायल जवान को पहले जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. घटना की जानकारी एएसपी नीरज चंद्राकर ने दी है.

पढ़ें: बालाघाट में पुलिस नक्सली मुठभेड़, दो महिला इनामी नक्सली ढेर

घायल जवान को लेकर हेलीकॉप्टर रवाना

घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी नीरज चंद्राकर और एसडीओपी अनुज कुमार ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. जवान के पैर और कमर में गहरे जख्म हैं. जवान की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. घायल जवान के पेट मे गहरे जख्म होने की वजह से उसे रायपुर रेफर किया गया है. घायल जवान को लेकर हेलीकॉप्टर से रवाना किया जा चुका है. आईईडी ब्लास्ट के बाद से क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चाल रहा है.

हाल के दिनों में नक्सली हुए सक्रिय

करीब 1 साल बाद गरियाबंद में 8 दिसंबर को नक्सलियों ने छत्तीसगढ़-ओडिशा की सीमा पर सिंचाई विभाग की एक जेसीबी को आग के हवाले कर दिया था. नक्सलियों ने पास ही बैनर पोस्टर भी लगाया था. बैनर-पोस्टर में केंद्र सरकार के लागू कृषि कानूनों का विरोध करने की बात लिखी हुई थी. बैनर के नीचे नक्सलियों ने 4 किलो का बम भी प्लांट किया था. पुलिस ने बम को डिफ्यूज कर दिया था.

  • 4 दिसंबर को बीजापुर जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया था. घटना स्थल से हथियार और समान भी बरामद हुआ था.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.