ETV Bharat / state

नारायणपुर : नगर पालिका से 100 मीटर दूर होटल जलकर खाक, वक्त पर नहीं मिल सकी दमकल की मदद

आसपास के लोगों की मदद से पानी की व्यवस्था करके आग बुझाने का कोशिश तो कि गयी पर आग पर काबू नहीं पाया जा सका और देखते ही देखते पूरी दुकान जल गई

होटल जलकर खाक
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 2:14 PM IST

नारायणपुर : नगर पालिका से महज 100 मीटर दूर होटल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. लोग दमकल की गाड़ी बुलाने के लिए नगर पालिका परिषद की ओर भागे मगर मौके पर जहां पर कोई भी ड्राइवर मौजूद नहीं था.
दुकान पूरी तरह से जल गई है होटल में लगाए गए सामान, फ्रीज, टीवी सब जलकर राख हो गई है.

होटल जलकर खाक

जब दमकल की गाड़ी पहुची साथ नही था ऑपरेटर
जब दमकल की गाड़ी को मौके पर भेजा गया तब तक पूरा सामान जलकर राख हो गया था. दमकल को चलाने के लिए कोई ऑपरेटर नहीं था. दमकल के लिए अलग से ऑपरेटर और ड्राइवर हैं लेकिन ऑपरेटर और ड्राइवर को किसी और काम में लगा दिया जाता है जिसके कारण आग लगने की घटना के सही वक्त पर मदद नहीं मिल पाती है.

पढ़ें : DRG का दावा - IED की चपेट में आने से हुई थी ग्रामीण शोभ की मौत

सामने आई नगर पालिका की लापरवाही
पार्षद रिता मंडल ने कहा की आग लगने के तुरंत बाद नगर पालिका में खबर कर दिया गया था. सीएमओ को भी फोन लगाया मेरा फोन 5 से 6 बार लगाने के बाद भी नगरपालिका सीएमओ ने फोन नहीं उठाया नगर पालिका के लापरवाही से आज गरीब होटल मालिक की दुकान पूरी तरह से जल गई है.

नारायणपुर : नगर पालिका से महज 100 मीटर दूर होटल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. लोग दमकल की गाड़ी बुलाने के लिए नगर पालिका परिषद की ओर भागे मगर मौके पर जहां पर कोई भी ड्राइवर मौजूद नहीं था.
दुकान पूरी तरह से जल गई है होटल में लगाए गए सामान, फ्रीज, टीवी सब जलकर राख हो गई है.

होटल जलकर खाक

जब दमकल की गाड़ी पहुची साथ नही था ऑपरेटर
जब दमकल की गाड़ी को मौके पर भेजा गया तब तक पूरा सामान जलकर राख हो गया था. दमकल को चलाने के लिए कोई ऑपरेटर नहीं था. दमकल के लिए अलग से ऑपरेटर और ड्राइवर हैं लेकिन ऑपरेटर और ड्राइवर को किसी और काम में लगा दिया जाता है जिसके कारण आग लगने की घटना के सही वक्त पर मदद नहीं मिल पाती है.

पढ़ें : DRG का दावा - IED की चपेट में आने से हुई थी ग्रामीण शोभ की मौत

सामने आई नगर पालिका की लापरवाही
पार्षद रिता मंडल ने कहा की आग लगने के तुरंत बाद नगर पालिका में खबर कर दिया गया था. सीएमओ को भी फोन लगाया मेरा फोन 5 से 6 बार लगाने के बाद भी नगरपालिका सीएमओ ने फोन नहीं उठाया नगर पालिका के लापरवाही से आज गरीब होटल मालिक की दुकान पूरी तरह से जल गई है.

Intro:cg_nyp_01_hotale_jalkar_rakh_hui_CG10020

एंकर -नारायणपुर नगर पालिका से लगा हुआ वार्ड डीएनके में नई नई होटल खुला आग में जलकर राख हुआ महज नगर पालिका से सब मीटर की दूरी पर है होटल दमकल की गाड़ी बुलाने दौड़ते हुए लोग पहुंचे नगर पालिका परिषद जहां पर कार्यालय में कोई भी ड्राइवर मौजूद नहीं था जिसके चलते घंटों तक नगर पालिका के सीएमओ को फोन लगाया जा रहा है नगरपालिका के सीएमओ फोन उठाने का नाम नहीं ले रहा है देखते ही देखते पूरा दुकान चलकर राख हो गई आसपास के लोगों की मदद से पानी की व्यवस्था करके आग बुझाने का कोशिश तो किया गया पर आग पर काबू नहीं पाया गया जिसके कारण पूरा दुकान जल गई लाखों के लगाया गया सामान नया नया लाया गया था।
नगर पालिका के डीएनके पार्षद रिता मंडल ने बताया की मुझे आग लगने के बाद तुरंत खबर कर दिया गया था जिसके बाद में नगर पालिका के सीएमओ को फोन लगाएं मेरा फोन 5 से 6 बार लगाने के बाद भी नगरपालिका का सीएम फोन नहीं उठाए नगर पालिका के लापरवाही से आज गरीब होटल मालिक का दुकान पूरी तरह से जल गई है होटल में लगाएगा सामान फ्रीज टीवी जैसे कई सामान्य जलकर राख हो गई है नगर पालिका की यह बहुत बड़ी लापरवाही है समय पर कोई भी काम नहीं करते हैं और जब दमकल की गाड़ी भेजा गया तब तक पूरा सामान जलकर राख हो गया था लाने के बाद भी दमकल को चलाने के लिए कोई ऑपरेटर नहीं था बताया जाता है की दमकल के लिए अलग से ऑपरेटर और ड्राइवर हैं लेकिन ऑपरेटर और ड्राइवर को किसी और काम में लगा दिया जाता है जिसके कारण आग लगने की घटना बढ़ जाती है।

होटल मालिक राकेश देवनाथ पिछले छह-सात महीनों से होटल खोल के अपना जीवन यापन कर रहा था जिसके बाद शॉर्ट सर्किट से आज होटल में आग लग गई और देखते देखते पूरा होटल राख में समा गया नगर पालिका के अधिकारी का यहां बहुत बड़ा लापरवाही देखने में आ रहा है की नगरपालिका कार्यालय के सामने मात्र 100 मीटर की दूरी पर दुकान में आग लगती है और नगर पालिका के कोई भी कर्मचारी या अधिकारी उस जगह पर नहीं पहुंचते हैं


बाइट- राकेश देवनाथ होटल मालिक
बाइट- रिता मंडल डीएनके पार्षद
बाइट -संगीता हलदर मुरियापारा पार्षद


Body:cg_nyp_01_hotale_jalkar_rakh_hui_CG10020


Conclusion:cg_nyp_01_hotale_jalkar_rakh_hui_CG10020
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.