नारायणपुर: कडेनार इलाके में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक महिला नक्सली ढेर हो गई है. एनकाउंटर के बाद इलाके की सर्चिंग के दौरान भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि नारायणपुर मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली की शिनाख्त रनाय के नाम से की गई है, जो थाना बैनूर के बोगार निवासी के रूप में हुई है, जो बस्तर डिवीजन के सप्लाई टीम की पूर्व एरिया कमांडर थी. वहीं मुठभेड़ में घायल दो जवानों का इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में जारी है.
जानकारी के मुताबिक DRG, STF और CAF के जवान रोड ओपनिंग के लिए निकले थे. इसी दौरान बुरगुम के पास घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने विस्फोट कर फायरिंग शुरू कर दिया, जिसके बाद जवानों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसमें एक महिला नक्सली मारी गई है.
नक्सली सामग्री बरामद
बता दें कि, लगभग 45 मिनट तक चली मुठभेड़ के बाद नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग निकले हैं. मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्चिंग के दौरान भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई है, जिसमें एक एसएलआर रायफल, 12 बोर बंदूक, दूरबीन, वॉकी-टॉकी, बिजली के वायर, बुलेट, नक्सल वर्दी, नक्सली साहित्य समेत अन्य नक्सल सामग्री जब्त की गई है.