नारायणपुर: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्कूलपारा से गोटूल पारा के बीच सड़क निर्माण किया जा रहा है. ठेकेदारों की लापरवाही की वजह से बीच सड़क पर गिट्टी रख दिया गया है, जिससे लोगो को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग को 3 साल पहले बनाने के लिए शुरू किया गया था, लेकिन आज तक पूरा नहीं हो सका. ऐसे में किसानों को खेती किसानी कार्य में ढुलाई और मिंजाई कार्य में परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है.
नारायणपुर इलाके के लोगों का कहना है कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण आज तक रोड नहीं बन पाया है. इस रोड से ग्रामीणों को आने जाने दिक्कतें हो रही है. इतना ही नहीं कई मर्तबा लोग हादसे का शिकार हो गए हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. स्थानीय जनप्रतिनिधि भी कान दाबकर बैट गए हैं. ऐसे में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
नारायणपुर में गरजे भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष, बोले- छतीसगढ़ में अराजकता का माहौल
किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा
किसानों का कहना है कि आसपास खेतों में धान की फसल की कटाई हो चुकी है, लेकिन अब ढ़ोने में दिक्कतें हो रही है. किसानों का घर खेत से लगभग 2 किलोमीटर दूर है. ऐसे में दो पहिया बैलगाड़ी और ट्रैक्टर से फसल ढुलाई का काम करा लेते थे, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण किसान परेशान नजर आ रहे हैं.
नारायणपुर: साइबर क्राइम के खिलाफ पुलिस अलर्ट, शुरू किया जागरूकता अभियान
ठेकेदार की लापरवाही से पूरी नहीं हुई सड़क
वहीं आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाग ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य जो किया जा रहा है. वह समय पर पूरा नहीं किया गया. गुणवत्ताहीन होने से लोगों को असुविधा हो रही है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना दूरस्थ अंचल में लोगों को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है, लेकिन ठेकेदार समय पर पूरा नहीं करा पाया है. प्रधानमंत्री सड़क निर्माण का कार्य बाहरी ठेकेदारों को छोड़कर अनुभवी ठेकेदारों को देना चाहिए, ताकि जल्द से जल्द पूरा हो सके.