नाराणपुर: कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की तैयारियां तेज हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला प्रशासन कमर कस चुका है. ड्राई रन से पहले खामियों को परखने के लिए शाम को बैठक होगी. कोरोना वैक्सीन ड्राई रन मापदंड के अनुसार अभी तीन केंद्र बनाए गए हैं. दो शहरी एक ग्रामीण क्षेत्र में बनाया गया है. नारायणपुर में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन किया गया.
पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री ने की कोरोना वैक्सीन ड्राई रन की समीक्षा, टीकाकरण की शुरुआत कोविशील्ड से
कोरोना महामारी से निपटना एक बड़ी चुनौती है. सही तरीके से तय अवधि में वैक्सीनेशन करना एक बड़ी जिम्मेदारी है. नारायणपुर स्वास्थ्य महकमा चुनौती को स्वीकर कर जिम्मेदारी निभाने में लग गया है. 3 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में ड्राई रन किया गया.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 13 जनवरी तक मिल सकती है कोरोना वैक्सीन: सिंहदेव
नारायणपुर में 8 और वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएंगे
नारायणपुर में 8 और वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएंगे. वैक्सीनेशन के लिए 4 सेंटर ओरछा ब्लॉक और 7 नारायणपुर ब्लॉक में चयनित किया गया है. वैक्सीनेशन के लिए स्वथ्य कर्मचारी की संख्या पर्याप्त है. प्रथम चरण में एक सेंटर में 5 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. एक सुरक्षा कर्मी सहित 4 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं.
सेंटर में पहचान पत्र के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा
वैक्सीनेशन केंद्र पर 5 लोगों की ड्यूटी निर्धारित की गई है. इसमें स्वास्थ्य कर्मी, चिकित्सक, वैक्सीनेटर, राजस्व विभाग का एक कर्मचारी होगा. आमजन की सहूलियत के लिए वैक्सीन संबंधी जानकारी उनके फोन पर मिलेगी. स्थान, समय, दिन और वैक्सीनेटर का नाम मैसेज के जरिये जानकारी मिलेगी. पुलिस विभाग के कर्मचारी और संबंधित विभाग के लोगों को पहचान पत्र के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा.
पहले चरण में 2304 लोगों को लगेगा वैक्सीन
नारायणपुर में आम आदमी के पहुंच से वैक्सीन दूर है. इसमें पहले चरण में डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ स्वास्थ्यकर्मियों, मितानिनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को वैक्सीन लगाई जाएगी. जिसकी संख्या 2304 है. CMHO ने बताया नारायणपुर जिले में कोविड-19 के अबतक कुल 1901 पॉजिटिव पाए गए हैं. 1897 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. जिले में कोरोना से दो की मौत हो चुकी है. अब जिले के कोविड हॉस्पिटल में 2 लोगों का इलाज जारी है.