नारायणपुर: मंगलवार को धौड़ाई-बारसूर रोड पर नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया था. इसे लेकर DGP डीएम अवस्थी और DG नक्सल ऑपरेशन अशोक जुनेजा ने बुधवार को उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में आगे की रणनीति तय की गई, साथ ही नक्सली घटनाओं के मद्देनजर उन्होंने जानकारी ली. डीएम अवस्थी ने कहा कि हमें इस घटना से सबक सीखना चाहिए.
बैठक में बस्तर IG सुंदरराज पी, उप पुलिस महानिरीक्षक विनीत खन्ना, ITBP उप पुलिस महानिरीक्षक पीएस डंगवाल उपस्थित रहे. बैठक में DGP डीएम अवस्थी ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन हमें और ज्यादा सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने सभी को सावधानी और आवश्यक सुरक्षा के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. DGP ने सभी को नक्सल संगठन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं.
DGP डीएम अवस्थी के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग
जवानों का बढ़ाया मनोबल
बस्तर IG सुंदरराज पी ने भविष्य में नक्सल विरोधी अभियान के तहत नई रणनीति बनाकर कार्रवाई करने की बात कही, साथ ही शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर पकंज वर्मा, कमांडेंट रोशन लाल शर्मा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही जवानों से मिलकर उनका मनोबल बढ़ाया.
नमन: अपने 'चिराग' को श्रद्धांजलि देते वक्त बिलख पड़ा परिवार
नक्सली हमले में 5 जवान शहीद हुए
नक्सलियों ने कडेनार और कन्हारगांव के बीच मरोड़ा गांव के पास एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को उड़ा दिया था. हमले में 5 जवान शहीद हो गए, वहीं 19 घायल हुए. घायल जवानों को धौड़ाई के स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद नारायणपुर जिला अस्पताल लाया गया. 7 गंभीर रूप से घायलों का इलाज रायपुर के निजी हॉस्पिटल में चल रहा है.