नारायणपुर: नारायणपुर क्रेडा विभाग के कर्मचारी भारी बारिश और लाॅकडाउन के दौरान भी ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित सोलर पंपों, सोलर लाइटों का निरंतर रख-रखाव और सुधार करने का काम कर रहे हैं.
नक्सलवाद के दहशत में भी अपना फर्ज बखूबी निभा रहे
नारायणपुर जिला मुख्यालाय से करीब 89 किलोमीटर दूर कोदेहेर गांव में क्रेडा के कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत से रोशनी लाई है. बारिश की वजह से नक्सलगढ़ के क्षेत्रों में छोटे-बड़े नदी नालों का जलस्तर बढ़ा है. वहीं जंगलों से सफर कर दूरस्थ अंचल में क्रेडा के कर्मचारी बारिश और कोरोना के बीच नक्सलवाद के दहशत में भी अपना फर्ज बखूबी निभा रहे है.
पढ़ें: पहाड़ों पर बस 'वर्चुअल' ही हैं ऑनलाइन क्लासेस
तत्काल सुधार करने के आदेश
इसके लिए क्रेडा के जिला प्रभारी अधिकारी (AE) रविकांत और (JE) रामकिंकर ने फील्ड में कार्यरत सभी सोलर पंप क्लस्टर तकनीशियों को निर्देशित किया है कि वे सोलर लाइटों के खराब या अकार्यशील होने की शिकायत आने पर तत्काल सुधार कार्य करें.
पढ़ें: SPECIAL: स्मार्ट फोन के बिना भी होगी डिजिटल पढ़ाई, 'बुल्टू' बनेगा छात्रों का 'ब्रह्मास्त्र'
ड्यूटी में सभी गाइडलाइन का किया जा रहा पालन
क्रेडा विभाग के कर्मचारी हर मुसीबत को पार कर धुर नक्सल प्रभावित गांव तक पहुंचकर इस संकट की घड़ी में अपनी सेवा पूरी निष्ठा और ईमानदारी से दे रहे है. जिला प्रभारी अधिकारी ने सभी फील्ड कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाव के लिए शासन के जारी दिशा-निर्देशों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य करने को कहा है.
देश और प्रदेश इस समय कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की चपेट में है. इस महामारी से प्रभावित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. राज्य शासन इसकी रोकथाम के लिए प्रयास कर रही है. इस महामारी के समय भी बिजली, पानी, स्वास्थ्य मूलभूत सुविधाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए शासन ने इन्हें अतिआवश्यक सेवाओं की श्रेणी में रखा है.