ETV Bharat / state

Conversion Controversy In Narayanpur विशेष समुदाय के दो आरोपी भेजे गए जेल - विशेष समुदाय के दो आरोपी भेजे गए जेल

नारायणपुर जिले के गोर्रा गांव में 2 पक्ष मूल आदिवासी और ईसाई धर्मान्तरित के बीच मारपीट हुई थी. इस मारपीट को रोकने और कानून व्यवस्था बनाने के लिए एडका थाने से पुलिस के जवान घटना स्थल गए हुए थे. इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने पुलिस जवानों के साथ मारपीट की थी. इस मारपीट में शामिल 2 आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Conversion Controversy In Narayanpur
विशेष समुदाय के दो आरोपी भेजे गए जेल
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 10:57 PM IST

विशेष समुदाय के दो आरोपी भेजे गए जेल

नारायणपुर: एएसपी हेम सागर सिदार ने बताया कि " 01 जनवरी 2023 को थाना एड़का क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम गोर्रा में दो पक्षों में आपसी विवाद हुआ था. घटना के दौरान एड़का पुलिस मामले को शांत कराने गई तो उनके साथ आरोपियों ने मारपीट कर दी. थाना एड़का में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज है. घटना में शामिल आरोपियों की तलाश किया जा रहा था."

यह भी पढ़ें: Narayanpur news : ईसाई मिशनरियों पर आदिवासियों से मारपीट का आरोप

उन्होंने बताया कि"इस मामले में 14 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. मामले के कुछ आरोपी फरार चल रहे थे, जिनकी तलाश किया जा रहा था. घटना में शामिल 02 आरोपियों को एडका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिनसे पूछताछ पर जिन्होनें अपना नाम सुरेश कुमार कुमेटी ग्राम बोरपाल, बजनाथ निवासी गढ़बेंगाल बताया है."

एएसपी ने बताया कि "इस घटना में पुलिस के जवान और मूल आदिवासी को चोट लगी. जिससे जख्मी हुए थे. घटना में और भी लोग शामिल है. शामिल अन्य फरार आरोपियों की पहचान कार्रवाई की जा रही है."

नारायणपुर में धर्मांतरण विवाद: नारायणपुर जिले में चर्च धर्मान्तरित ईसाइयों पर एक बार फिर आदिवासी समाज को निशाना बनाने के आरोप हैं. ऐसा आरोप है कि ईसाईयों के समूह ने जिले के गोर्रा गांव में आदिवासियों पर हमला किया. ऐसा कहा जा रहा है कि इस हमले में सिर्फ आदिवासी समाज से जुड़े लोग और जनप्रतिनिधियों को ही निशाना बनाया गया है,जो बस्तर में स्थानीय स्तर पर ईसाई मिशनरियों की अवैध गतिविधियों ,चर्च और जबरन धर्मान्तरण का विरोध करते हैं.

विशेष समुदाय के दो आरोपी भेजे गए जेल

नारायणपुर: एएसपी हेम सागर सिदार ने बताया कि " 01 जनवरी 2023 को थाना एड़का क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम गोर्रा में दो पक्षों में आपसी विवाद हुआ था. घटना के दौरान एड़का पुलिस मामले को शांत कराने गई तो उनके साथ आरोपियों ने मारपीट कर दी. थाना एड़का में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज है. घटना में शामिल आरोपियों की तलाश किया जा रहा था."

यह भी पढ़ें: Narayanpur news : ईसाई मिशनरियों पर आदिवासियों से मारपीट का आरोप

उन्होंने बताया कि"इस मामले में 14 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. मामले के कुछ आरोपी फरार चल रहे थे, जिनकी तलाश किया जा रहा था. घटना में शामिल 02 आरोपियों को एडका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिनसे पूछताछ पर जिन्होनें अपना नाम सुरेश कुमार कुमेटी ग्राम बोरपाल, बजनाथ निवासी गढ़बेंगाल बताया है."

एएसपी ने बताया कि "इस घटना में पुलिस के जवान और मूल आदिवासी को चोट लगी. जिससे जख्मी हुए थे. घटना में और भी लोग शामिल है. शामिल अन्य फरार आरोपियों की पहचान कार्रवाई की जा रही है."

नारायणपुर में धर्मांतरण विवाद: नारायणपुर जिले में चर्च धर्मान्तरित ईसाइयों पर एक बार फिर आदिवासी समाज को निशाना बनाने के आरोप हैं. ऐसा आरोप है कि ईसाईयों के समूह ने जिले के गोर्रा गांव में आदिवासियों पर हमला किया. ऐसा कहा जा रहा है कि इस हमले में सिर्फ आदिवासी समाज से जुड़े लोग और जनप्रतिनिधियों को ही निशाना बनाया गया है,जो बस्तर में स्थानीय स्तर पर ईसाई मिशनरियों की अवैध गतिविधियों ,चर्च और जबरन धर्मान्तरण का विरोध करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.