नारायणपुर: नारायणपुर पुलिस पर सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक ने कई संगीन आरोप लगाये हैं. विधायक चंदन कश्यप(Congress MLA Chandan Kashyap) ने पुलिस पर ग्रामीणों को पकड़कर उन्हें जबरन नक्सली घोषित (declaring villagers as Naxali) करने का आरोप लगाया है. विधायक चंदन कश्यप ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि नारायणपुर पुलिस ओरछा, अबूझमाड़ ब्लॉक और नारायणपुर ब्लॉक (Narayanpur Block) के गांव वाले ग्रामीण को पकड़कर उन्हें जबरन नक्सली घोषित कर गिरफ्तार कर रही है और जेल भेज रही है.
बीजापुर-सुकमा सीमा के नक्सल प्रभावित सिलगेर में गोलीकांड से बस्तर का माहौल गरमा गई है. जिसकी जांच के लिए मुख्यमंत्री ने 9 सदस्यीय टीम गठित की है. इस टीम में चंदन कश्यप का भी नाम है. इसी बीच नारायणपुर प्रवास के दौरान प्रेस को संबोधित करते हुए विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि सिलगेर जैसे मामले होने ही नहीं चाहिए थे. इस घटना को लेकर कई राजनीतिक दल के लोग और सर्व आदिवासी समाज दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और लगातार जांच की मांग कर रहे हैं. सिलगेर गोलीकांड की जांच के लिए गठित समिति गुरुवार को सिलगेर में ग्रामीणों से मुलाकात करेगी और मामले को लेकर तथ्य जुटाएगी.
नारायणपुर बस ब्लास्ट में शामिल दो नक्सली गिरफ्तार
प्रेस कॉन्फेंस के दौरान विधायक चंदन कश्यप ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नारायणपुर पुलिस ओरछा, अबूझमाड़ ब्लॉक और नारायणपुर ब्लॉक के ग्रामीणों को जबरन नक्सील घोषित कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज रही है. उन्होंने कहा कि इलाके के ज्यादातर पीड़ित परिवार के लोगों का भी कहना होता है कि खाना खाते समय या खेतों में काम करते समय पुलिस ग्रामीणों को लेकर जाती है या ग्रामीणों को संबंधित थाने में बुलाया जाता है और उसे वहीं से नक्सली बताकर जेल भेज दिया जाता है. इससे घर के परिजन परेशान होकर संबंधित थाने के चक्कर लगाते रहते हैं.
नारायणपुर में DRG की बस को उड़ाने की वारदात में शामिल रहे 3 नक्सली गिरफ्तार
विधायक चंदन कश्यप ने डीआईजी पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उनके पास नक्सलियों की सूची है तो नक्सलियों की सूची जारी कर उन्हें आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित करें, लेकिन डीआईजी द्वारा इस मसले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.