ETV Bharat / state

सीएम भूपेश नारायणपुर को देंगे 85.91 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात - गौठान का निरीक्षण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 और 10 जनवरी को नारायणपुर जिले में दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे जिले में करोड़ों रुपये के विकासकार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे.

inauguration of development works in Narayanpur
विकासकर्यों की सौगात
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 9:28 PM IST

नारायणपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 और 10 जनवरी को नारायणपुर जिले में दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे जिले को करीब 85.91 करोड़ रुपये के विकासकार्यों की सौगात देंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री 77.80 करोड़ की लागत से 26 कार्यों का भूमिपूजन और 8.11 करोड़ की लागत से 14 कार्यों का लोकर्पण करेंगे.

inauguration of development works in Narayanpur
गौठान

तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से केरलापाल उतरेंगे. जहां आदर्श गौठान केरलापाल का निरीक्षण करेंगे. फिर केंद्रीय विद्यालय नारायणपुर का अवलोकन करेंगे. इसके बाद हाई स्कूल मैदान में आयोजित आम सभा में 77.80 करोड़ की लागत से 26 कार्यों का भूमिपूजन और 8.11 करोड़ की लागत से 14 कार्यों का लोकर्पण करेंगे.

inauguration of development works in Narayanpur
केंद्रीय विद्यालय नारायणपुर

इन कार्यों का होगा भूमिपूजन

भूमिपूजन में विभिन्न विभागों के राजनांदगांव बारसूर रोड से माहका, खोड़गांव अंजरेल फुटहिल सीसी रोड निर्माण, नारायणपुर गारपा मार्ग, ब्रेहबेड़ा से कंदाड़ी-कीहकाड-मुरनार-बेचा मार्ग, ट्रांजिट हॉस्टल, आंगनबाड़ी केंद्र, एनआरसी रूम, धान संग्रहण केंद्र में शेड, इंग्लिश मीडियम स्कूल में डोम और अतिरिक्त कक्ष, उप स्वास्थ्य केंद्र भवन, धान चबूतरा, यात्री प्रतीक्षालय, समुदायिक शौचालय निर्माण, बाजार शेड, सोलर हाई मास्ट संयंत्र और सोलर पंपो की स्थापना शामिल है.

inauguration of development works in Narayanpur
ग्रामीणों ने सजाया स्वागत द्वार

पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरगुजा को दी करोड़ों की सौगात, 110 विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

इन कार्यों को होगा लोकार्पण

इसके अलावा सीएम आंगनबाड़ी केंद्र भवन, 15 धान चबूतरा, इंग्लिश मीडियम स्कूल में डायनिग शेड, उप स्वास्थ्य केंद्र, समुदायिक भवन, नवीन पंचायत भवन, अटल समरसता भवन ओरछा, 30 गांवों में सोलर ड्यूल पंप, 30 जगहों में सोलर हाई मास्ट संयंत्र, बीएसएनएल टावर में सोलर पावर प्लांट और कुकड़ाझोर समेत एड़का में नवनिर्मित थाना का लोकार्पण करेंगे.

बच्चों को मिलेगी सुविधा

सीएम भूपेश स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल सिंगोड़ीतराई का निरीक्षण करेंगे. जहां गरीब बच्चों को निजी स्कूलों के जैसे सर्वसुविधायुक्त अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शिक्षा देने के उद्देश्य से स्कूल का उन्नयन इंगलिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण करेंगे. यहां फर्नीचर, आधुनिक प्रयोगशाला, उत्कृष्ट ग्रंथालय, खेल संसाधन की पूरी सुविधा बच्चों को दी जा रही है. साथ ही उत्कृष्ट स्मार्ट क्लासेस से बच्चों को शिक्षा मिलेगी.

नारायणपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 और 10 जनवरी को नारायणपुर जिले में दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे जिले को करीब 85.91 करोड़ रुपये के विकासकार्यों की सौगात देंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री 77.80 करोड़ की लागत से 26 कार्यों का भूमिपूजन और 8.11 करोड़ की लागत से 14 कार्यों का लोकर्पण करेंगे.

inauguration of development works in Narayanpur
गौठान

तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से केरलापाल उतरेंगे. जहां आदर्श गौठान केरलापाल का निरीक्षण करेंगे. फिर केंद्रीय विद्यालय नारायणपुर का अवलोकन करेंगे. इसके बाद हाई स्कूल मैदान में आयोजित आम सभा में 77.80 करोड़ की लागत से 26 कार्यों का भूमिपूजन और 8.11 करोड़ की लागत से 14 कार्यों का लोकर्पण करेंगे.

inauguration of development works in Narayanpur
केंद्रीय विद्यालय नारायणपुर

इन कार्यों का होगा भूमिपूजन

भूमिपूजन में विभिन्न विभागों के राजनांदगांव बारसूर रोड से माहका, खोड़गांव अंजरेल फुटहिल सीसी रोड निर्माण, नारायणपुर गारपा मार्ग, ब्रेहबेड़ा से कंदाड़ी-कीहकाड-मुरनार-बेचा मार्ग, ट्रांजिट हॉस्टल, आंगनबाड़ी केंद्र, एनआरसी रूम, धान संग्रहण केंद्र में शेड, इंग्लिश मीडियम स्कूल में डोम और अतिरिक्त कक्ष, उप स्वास्थ्य केंद्र भवन, धान चबूतरा, यात्री प्रतीक्षालय, समुदायिक शौचालय निर्माण, बाजार शेड, सोलर हाई मास्ट संयंत्र और सोलर पंपो की स्थापना शामिल है.

inauguration of development works in Narayanpur
ग्रामीणों ने सजाया स्वागत द्वार

पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरगुजा को दी करोड़ों की सौगात, 110 विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

इन कार्यों को होगा लोकार्पण

इसके अलावा सीएम आंगनबाड़ी केंद्र भवन, 15 धान चबूतरा, इंग्लिश मीडियम स्कूल में डायनिग शेड, उप स्वास्थ्य केंद्र, समुदायिक भवन, नवीन पंचायत भवन, अटल समरसता भवन ओरछा, 30 गांवों में सोलर ड्यूल पंप, 30 जगहों में सोलर हाई मास्ट संयंत्र, बीएसएनएल टावर में सोलर पावर प्लांट और कुकड़ाझोर समेत एड़का में नवनिर्मित थाना का लोकार्पण करेंगे.

बच्चों को मिलेगी सुविधा

सीएम भूपेश स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल सिंगोड़ीतराई का निरीक्षण करेंगे. जहां गरीब बच्चों को निजी स्कूलों के जैसे सर्वसुविधायुक्त अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शिक्षा देने के उद्देश्य से स्कूल का उन्नयन इंगलिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण करेंगे. यहां फर्नीचर, आधुनिक प्रयोगशाला, उत्कृष्ट ग्रंथालय, खेल संसाधन की पूरी सुविधा बच्चों को दी जा रही है. साथ ही उत्कृष्ट स्मार्ट क्लासेस से बच्चों को शिक्षा मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.