नारायणपुर: नारायणपुर विकासखंड के छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन और ओरछा बुनियादी परिसर गरांजी में रविवार को एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी मांग ‘एक नेशन एक पेंशन हमारा मिशन-मिले पुराना पेंशन’ के समर्थन में वृक्षारोपण किया.
पुरानी पेंशन बहाली के लिए संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने वृक्षारोपण किया. इस दौरान एसोसिएशन के सभी सदस्य मौजूद रहे.
लगाए गए फलदार और छायादार पेड़
छत्तीसगढ़ सरकार और भारत सरकार के सामने अपनी मांगो को बुलंद करते हुए, आने वाले भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए 'एक पेड़ पुरानी पेंशन' योजना के नाम पर नारायणपुर विकासखंड और ओरछा के पदाधिकारियों ने बुनियादी परिसर गरांजी में फलदार और छायादार पेड़ लगाया. इस आयोजन को सफल बनाने में एसोसिएशन के सदस्यों ने सहयोग दिया.
रायपुर: पौधों की पूजा कर किया गया पौधरोपण, MLA विकास उपाध्याय रहे मौजूद
नए पेंशन योजना को बंद करने की मांग
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने मांग है कि नई पेंशन योजना को तत्काल बंद कर पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाए. संयुक्त मोर्चा के वृक्षारोपण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय संयोजक उमेश रावत, जिला सचिव दयाल यादव, उपाध्यक्ष तिजूराम, ब्लॉक अध्यक्ष हुमनलाल साहू, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष पात्रा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.
कोरबा: शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी का धरना प्रदर्शन
वृक्षारोपण के दौरान नियमों का किया गया पालन
वृक्षारोपण के दौरान केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन किया गया. सभी सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. साथ ही सभी सदस्य मास्क लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए.