नारायणपुर: बस्तर संभाग के नारायणपुर विधानसभा सीट पर इस बार कांग्रेस प्रत्याशी चंदन कश्यप और बीजेपी प्रत्याशी केदार कश्यप चुनावी रण में हैं. दोनों के बीच शुरुआती रुझान में कांटे की टक्कर दिखी. हालांकि बीजेपी प्रत्याशी केदार कश्यप को इस सीट पर जीत मिली है.
नारायणपुर विधानसभा सीट को जानिए: कोंडागांव जिले का मर्दापाल ब्लॉक और बस्तर जिले का भानपुरी ब्लॉक दोनों को मिलाकर नारायणपुर विधानसभा सीट बना है.यह विधानसभा कोंडागांव, कांकेर, बस्तर और बीजापुर जिले की सीमा से लगी हुई है. आदिवासियों की बहुसंख्या वाले विधानसभा प्राकृतिक संसाधनों और प्राकृतिक सुंदरता से भरी पड़ी है. यहां की आदिवासी कला और संस्कृति देश विदेश में विख्यात है. अबूझमाड़ के कई हिस्सों में विकास की किरण आजादी के 75 साल बाद भी नहीं पहुंच पाई है. अधिकांश इलाका नक्सली दहशत का दंश जेल रहा है.
नारायणपुर विधानसभा सीट पर विनिंग फैक्टर: ये सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है. इस सीट में 60 प्रतिशत से ज्यादा लोग आदिवासी रहते हैं. जिनमें गोंड जनजाति, माड़ीया, मुरिया, धुरवा, भत्रा, हलबा जनजाति के लोग रहते हैं. अनूसूचित जनजाति वर्ग के लोगों की अधिकता होने के कारण यहां अनूसूचित जनजाति वर्ग के लोग ही क्षेत्र में हार और जीत का फैसला करते हैं.
एक नजर साल 2018 के विधानसभा चुनाव के परिणाम पर: साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से चंदन कश्यप को 58 हजार 652 वोट मिले. भाजपा से केदार कश्यप को 56 हजार 5 वोट मिले. चंदन कश्यप ने बीजेपी के प्रत्याशी केदार कश्यप को 2 हजार 647 वोटों से हराया. इस सीट पर कुल 74.40 फीसद वोटिंग हुई थी.