नारायणपुर: नक्सल हिंसा पीड़ित परिवार तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए शांति नगर में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में स्वास्थ्य, श्रम, महिला और बाल विकास, खाद्य, समाज कल्याण, जनपद पंचायत, नगर पालिका और राजस्व संबंधी कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारियों ने लोगों की समस्याएं सुनी और उनके आवेदन प्राप्त किए . बता दें शिविर कलेक्टर अभिजीत सिंह और SP मोहित गर्ग की विशेष पहल पर आयोजित किया गया था. इसमें ग्रामीणों की मदद के लिए करूणा फाउंडेंशन के सदस्यों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
करुणा फाउंडेशन का सर्वे
जिला मुख्यालय नारायणपुर में करुणा फाउंडेशन ने गुडरिपारा शांति नगर में सर्वे किया. जिसके बाद पाया कि अबूझमाड़ से आए कई नक्सल पीड़ित परिवार कोरोना काल के दौरान में रोजमर्रा के काम से वंचित हो गए हैं साथ ही बहुत से परिवारों के पास दस्तावेजों की कमी है. ऐसे में फाउंडेशन शांतिनगर वासियों की समस्टा के निवारण के लिए सभी विभागों के अधिकारियों के साथ शनिवार और रविवार को शिविर लगाकर समस्याओं समाधान करने की पहल की गई.
शिविर में मुख्य रूप से वहां के लोगों की समस्याएं राशनकार्ड नवीनिकरण और शिफ्टिंग, श्रमिक कार्ड योजना, पेंसन योजना, महिला बाल एवं बाल विकास योजना, चिकित्सा सुविधा, शौचालय की मांग पत्र, पानी समस्या का लिखित आवेदन, जाति निवास संबंधित समस्या आधार कार्ड के आवेदन को लेकर करीब 800 से ज्यादा आवेदन शिविर में मिले जिनके निराकरण किए जा रहे हैं.
पढ़ें: दंतेवाड़ा महिला DRG टीम में तैनात कमांडर सुनैना ने बेटी को दिया जन्म
कलेक्टर ने अधिकारियों को शिविर के दौरान कोरोना वायरस महामारी के बचाव हेतु शासन के जारी निर्देशों का पालन करते हुए सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क और सैनिटाइजर उपयोग करने के निर्देश दिए हैं. शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने 77 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया है. महिला एवं बाल विकास विभाग ने 58 बच्चों के जांच किए हैं. जिसमें 18 बच्चे कुपोषित भी पाए गए हैं. जिन्हें पोषण पुर्नवास केंद्र ले जाया गया है. पेंशन के लिए 35 आवेदन समाज कल्याण विभाग को प्राप्त हुए. 9 दिव्यांग को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया. राशन कार्ड बनाने के लिए 51 और राशन कार्ड शिफ्टिंग के लिए 21 इसके साथ ही नाम जोड़ने के 20 आवेदन मिले हैं.