ETV Bharat / state

नारायणपुर: आमदई कैंप में तैनात CAF के जवान ने खुद को मारी गोली, मौके पर ही मौत

नारायणपुर में फिर एक जवान ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

caf jawan shot himself
सीएफ जवान ने खुद को मारी गोली
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 5:19 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 2:29 PM IST

नारायणपुर: नक्सल प्रभावित आमदई कैंप में पदस्थ CAF (छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स) के जवान ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. जवान ने अपनी सर्विस राइफल इंसॉस से खुद को गोली मारी है. नारायणपुर एएसपी नीरज चंद्राकर ने मामले की पुष्टि की है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जवान का नाम धर्मेंद्र गबेंद्र बताया जा रहा है. जो कि जांजगीर जिले के मालखरौदा तहसील का रहने वाला था. जवान 10 दिन पहले ही छुट्टी से लौटा था.

सीएफ जवान ने खुद को मारी गोली

जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे एक CAF (छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल) जवान धर्मेंद्र गबेंद्र ने अपनी इंसॉस राइफल से खुद को गोली मार ली. गोली सिर को पार करते हुए बाहर निकल गई. जिससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई. जवान आमदई कैंप पहाड़ी में पदस्त था. जवान ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

किस बात से टूट रहे रखवाले? दो दिन में दो जवानों ने की आत्महत्या

पत्नी से फोन पर की थी बात

जानकारी के मुताबिक सुबह नाश्ते के बाद जवान ने अपनी पत्नी से कुछ देर बात की. इसके कुछ देर बाद उसने अपनी राइफल उठाई और खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर साथी हड़बड़ाकर उठे तो जवान खून से लथपथ पड़ा था.

शव को भेजा जाएगा गृहग्राम

एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर ने बताया कि जवान के आत्महत्या करने के कारणों का अभी पता नहीं चला है. पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है. जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके गृह ग्राम भेज दिया जाएगा.

नारायणपुर: नक्सल प्रभावित आमदई कैंप में पदस्थ CAF (छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स) के जवान ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. जवान ने अपनी सर्विस राइफल इंसॉस से खुद को गोली मारी है. नारायणपुर एएसपी नीरज चंद्राकर ने मामले की पुष्टि की है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जवान का नाम धर्मेंद्र गबेंद्र बताया जा रहा है. जो कि जांजगीर जिले के मालखरौदा तहसील का रहने वाला था. जवान 10 दिन पहले ही छुट्टी से लौटा था.

सीएफ जवान ने खुद को मारी गोली

जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे एक CAF (छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल) जवान धर्मेंद्र गबेंद्र ने अपनी इंसॉस राइफल से खुद को गोली मार ली. गोली सिर को पार करते हुए बाहर निकल गई. जिससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई. जवान आमदई कैंप पहाड़ी में पदस्त था. जवान ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

किस बात से टूट रहे रखवाले? दो दिन में दो जवानों ने की आत्महत्या

पत्नी से फोन पर की थी बात

जानकारी के मुताबिक सुबह नाश्ते के बाद जवान ने अपनी पत्नी से कुछ देर बात की. इसके कुछ देर बाद उसने अपनी राइफल उठाई और खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर साथी हड़बड़ाकर उठे तो जवान खून से लथपथ पड़ा था.

शव को भेजा जाएगा गृहग्राम

एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर ने बताया कि जवान के आत्महत्या करने के कारणों का अभी पता नहीं चला है. पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है. जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके गृह ग्राम भेज दिया जाएगा.

Last Updated : Mar 19, 2021, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.