ETV Bharat / state

Acting Workshop In Narayanpur: बॉलीवुड अभिनेता विनीत कुमार पहुंचे नारायणपुर, बच्चों को सिखाई एक्टिंग

author img

By

Published : Jun 13, 2023, 7:06 PM IST

Updated : Jun 13, 2023, 7:55 PM IST

नारायणपुर के रामकृष्ण मिशन आश्रम में एक महीने के एक्टिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया. जिसमें जिले से सेलेक्टेड बच्चे शामिल हो रहे हैं. इस कार्यशाला में बॉलीवुड एक्टर विनीत कुमार भी बच्चों को अभिनय के गुर सिखाने पहुंचे. इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखा गया.

Bollywood actor Vinit Kumar
कलाकार विनीत कुमार
नारायणपुर में एक्टिंग वर्कशॉप का आयोजन

नारायणपुर: रामकृष्ण मिशन आश्रम में 30 दिवसीय प्रस्तुति परक नाट्य प्रशिक्षण (अभिनय) कार्यशाला का आयोजन किया गया है. यह एक्टिंग वर्कशॉप राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली और रंग श्रृंखला नाट्य मंच रायपुर के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया है. 21 मई से यह कार्यशाला शुरू हुई है जो 19 जून तक चलेगी. इस वर्कशॉप में अबूझमाड़ सहित आसपास से 60 बच्चों का सेलेक्शन किया गया है. जो इस वर्कशॉप में एक्टिंग के गुर सीख रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर विनीत कुमार भी बच्चों को अभिनय की बारिकियां सीखा रहे हैं. इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखा गया.

विनीत कुमार ने बच्चों को किया प्रेरित: अभिनेता विनीत कुमार दो दिनों के लिए कार्यशाला में बच्चो को अभिनय सिखाने पहुंचे हैं. उन्होंने बच्चों को अभिनय के बारे में काफी कुछ बताया है. उन्होंने किसी भी क्षेत्र में करियर बनाने के लिए पढ़ाई को जरूरी बताया है. विनीत कुमार ने कहा कि "आप अभिनय सीखने के साथ पढ़ाई में ज्यादा ध्यान दें, जो आपके जीवन में काफी महत्त्व रखता है." वही नारायणपुर के बारे में उन्होंने अपने ही अंदाज में कहा कि "यह काफी सुंदर जगह है. यहां का वातावरण भी खुशनुमा है."

"यहां के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. उन्हें मार्गदर्शन देने की जरूरत है. वे अपनी राह स्वयं ही बना लेंगे." - विनीत कुमार, बॉलीवुड अभिनेता


"बच्चों में सीखने की ललक": अभिनेता विनीत कुमार ने आगे कहा कि "30 दिवसीय अभिनय कार्यशाला में शामिल बच्चों में सीखने की ललक और उत्साह देखते ही बनता है. कुछ दिनों पहले यहां के बच्चे अपनी बातों को कहने में हिचकिचाते थे. वे आज बेखौफ होकर अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं. इस कार्यशाला में शामिल होकर काफी कुछ सीखने को मिला है, जो जीवन में काफी मदद करेगा. आगे चलकर किसी भी कार्य क्षेत्र में मौका मिलेगा, तो हमें कार्य करने में भय नहीं लगेगा."

Saheb Das Manikpuri: छत्तीसगढ़ के साहेब दास मानिकपुरी ने बाॅलीवुड में अपने अभिनय से बनाई पहचान
"द अजित जोगी " बायोपिक के लिए सहदेव को सिखाई जा रही अभिनय की बारीकियां
बॉलीवुड के नत्थू दादा को मौत ने नहीं, सिस्टम ने मारा !

दिनेश नाग ने बच्चों की तारीफ की: इस मौके पर रंग श्रृंखला नाट्य मंच रायपुर के हीरा और नारायणपुर के कलाकार दिनेश नाग ने भी बच्चों की की तारीफ की. उन्होंने कहा कि "बस्तर में अभिनय के क्षेत्र में काम करने वाले युवाओं की कमी नहीं है. इनमें इतनी प्रतिभा छिपी हुई है कि इन्हें एक अवसर प्रदान करने की जरूरत है. जिसके बाद यह युवा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर नाम बना सकते हैं."

स्थानीय प्रतिभा को निखारने की मांग रखी: अभिनय कार्यशाला में शामिल बच्चों का कहना है कि "काफी कुछ यहां हमें सीखने को मिला है. आगे भी सरकार द्वारा बस्तर में इस तरह की कार्यशाला का आयोजन कर स्थानीय प्रतिभा को निखारने का अवसर मिला चाहिए." रंग श्रृंखला नाट्य मंच रायपुर के शिवा ने कहा कि "बस्तर इलाके में इस तरह का आयोजन कर यहां की प्रतिभा को अवसर प्रदान करने की जरूरत है, इनमे काफी हुनर है."

नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिला सिर्फ नक्सली घटनाओं के नाम से जाना जाता था. लेकिन अब यहां के युवा इस नाम को बदलने में जुट गये हैं. अभिनय हो या फिर खेलकूद. सभी क्षेत्रों में बच्चे अपना नाम रौशन कर नारायणपुर की पहचान बनाने में अहम भूमिका अदा करते नजर आ रहे हैं.

नारायणपुर में एक्टिंग वर्कशॉप का आयोजन

नारायणपुर: रामकृष्ण मिशन आश्रम में 30 दिवसीय प्रस्तुति परक नाट्य प्रशिक्षण (अभिनय) कार्यशाला का आयोजन किया गया है. यह एक्टिंग वर्कशॉप राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली और रंग श्रृंखला नाट्य मंच रायपुर के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया है. 21 मई से यह कार्यशाला शुरू हुई है जो 19 जून तक चलेगी. इस वर्कशॉप में अबूझमाड़ सहित आसपास से 60 बच्चों का सेलेक्शन किया गया है. जो इस वर्कशॉप में एक्टिंग के गुर सीख रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर विनीत कुमार भी बच्चों को अभिनय की बारिकियां सीखा रहे हैं. इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखा गया.

विनीत कुमार ने बच्चों को किया प्रेरित: अभिनेता विनीत कुमार दो दिनों के लिए कार्यशाला में बच्चो को अभिनय सिखाने पहुंचे हैं. उन्होंने बच्चों को अभिनय के बारे में काफी कुछ बताया है. उन्होंने किसी भी क्षेत्र में करियर बनाने के लिए पढ़ाई को जरूरी बताया है. विनीत कुमार ने कहा कि "आप अभिनय सीखने के साथ पढ़ाई में ज्यादा ध्यान दें, जो आपके जीवन में काफी महत्त्व रखता है." वही नारायणपुर के बारे में उन्होंने अपने ही अंदाज में कहा कि "यह काफी सुंदर जगह है. यहां का वातावरण भी खुशनुमा है."

"यहां के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. उन्हें मार्गदर्शन देने की जरूरत है. वे अपनी राह स्वयं ही बना लेंगे." - विनीत कुमार, बॉलीवुड अभिनेता


"बच्चों में सीखने की ललक": अभिनेता विनीत कुमार ने आगे कहा कि "30 दिवसीय अभिनय कार्यशाला में शामिल बच्चों में सीखने की ललक और उत्साह देखते ही बनता है. कुछ दिनों पहले यहां के बच्चे अपनी बातों को कहने में हिचकिचाते थे. वे आज बेखौफ होकर अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं. इस कार्यशाला में शामिल होकर काफी कुछ सीखने को मिला है, जो जीवन में काफी मदद करेगा. आगे चलकर किसी भी कार्य क्षेत्र में मौका मिलेगा, तो हमें कार्य करने में भय नहीं लगेगा."

Saheb Das Manikpuri: छत्तीसगढ़ के साहेब दास मानिकपुरी ने बाॅलीवुड में अपने अभिनय से बनाई पहचान
"द अजित जोगी " बायोपिक के लिए सहदेव को सिखाई जा रही अभिनय की बारीकियां
बॉलीवुड के नत्थू दादा को मौत ने नहीं, सिस्टम ने मारा !

दिनेश नाग ने बच्चों की तारीफ की: इस मौके पर रंग श्रृंखला नाट्य मंच रायपुर के हीरा और नारायणपुर के कलाकार दिनेश नाग ने भी बच्चों की की तारीफ की. उन्होंने कहा कि "बस्तर में अभिनय के क्षेत्र में काम करने वाले युवाओं की कमी नहीं है. इनमें इतनी प्रतिभा छिपी हुई है कि इन्हें एक अवसर प्रदान करने की जरूरत है. जिसके बाद यह युवा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर नाम बना सकते हैं."

स्थानीय प्रतिभा को निखारने की मांग रखी: अभिनय कार्यशाला में शामिल बच्चों का कहना है कि "काफी कुछ यहां हमें सीखने को मिला है. आगे भी सरकार द्वारा बस्तर में इस तरह की कार्यशाला का आयोजन कर स्थानीय प्रतिभा को निखारने का अवसर मिला चाहिए." रंग श्रृंखला नाट्य मंच रायपुर के शिवा ने कहा कि "बस्तर इलाके में इस तरह का आयोजन कर यहां की प्रतिभा को अवसर प्रदान करने की जरूरत है, इनमे काफी हुनर है."

नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिला सिर्फ नक्सली घटनाओं के नाम से जाना जाता था. लेकिन अब यहां के युवा इस नाम को बदलने में जुट गये हैं. अभिनय हो या फिर खेलकूद. सभी क्षेत्रों में बच्चे अपना नाम रौशन कर नारायणपुर की पहचान बनाने में अहम भूमिका अदा करते नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Jun 13, 2023, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.