नारायणपुर: भरण्डा पुलिस नक्सली मुठभेड़ को लेकर नक्सलियों ने पर्चा जारी किया है. इस मुठभेड़ को नक्सलियों ने सिरे से नकार दिया है. नक्सलियों ने पत्र में पुलिस पर आरोप लगाएं हैं और इस मुठभेड़ को फर्जी बताया है.
नक्सलियों की उत्तर बस्तर डिवीजन कमेटी ने यह पर्चा जारी किया
जिले के भरांडा थाने के पास हुए कथित मुठभेड़ को लेकर बुधवार को नक्सलियों की तरफ से बयान आया है. नक्सलियों ने कहा है कि भरंडा में पुलिस के साथ मुठभेड़ हुआ ही नहीं है. नक्सलियों के उत्तर बस्तर डिवीजनल कमेटी के प्रवक्ता सुखदेव कौडो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह खुलासा किया है.
नक्सली पर्चे जारी होने के बाद इस घटनाक्रम में फिर से नया मोड़ आ गया है इधर भाजपा के द्वारा इस मुठभेड़ की न्यायिक जांच की मांग करते हुए मृतक युवक के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की जा रही है. मुठभेड़ में शामिल लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग की जा रही है. बीजेपी ने पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग कीहै. आपको बता दें कि इस कथित नक्सली मुठभेड़ में मानुराम नुरेटी नाम के एक शख्स की मौत हो गई थी. बाद में पुलिस ने इस मुठभेड़ को लेकर यह बयान जारी किया था कि इस एनकाउंटर में हुई क्रॉस फायरिंग में ग्रामीण की मौत हुई थी.