नारायणपुर: देशभर में कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन है. लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है. ऐसे में बैंक मित्र जिले के ग्रामीण इलाकों में लोगों को आर्थिक मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
जिले के ग्रामीण इलाकों में लॉकडाउन के कारण लोग घरों में रहने को मजबूर हैं. बैंक मित्र गांव-गांव पहुंचकर लोगों को सरकारी योजनाओं के पैसे उन तक पहुंचा रहे हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, महिला जनधन सहित अन्य बैकिंग सुविधाएं अब ग्रामीणों को घऱ बैठे मिल रही है.
प्रशासन की पहल
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर पीएस एल्मा के मार्गदर्शन से (csc) कॉमन सर्विस सेंटर, बैंक साथी और बैंक शाखाओं की शुरुआत की गई. वर्तमान में बैंक मित्र अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हैं. मोबाएल से मारफो डिवाइस के माध्यम से वे सेवाएं दे रहे हैं.
पढ़ें: जंगल में 6 दिन पैदल चलकर तेलंगाना से बीजापुर पहुंचे 15 मजदूर, किया गया आइसोलेट
बता दें कि नारायणपुर नक्सल प्रभावित है. ये प्रदेश के वनांचल इलाकों में आता है. यहां की साक्षरता दर भी बहुत कम है, ऐसे में लॉकडाउन के दौरान बैंक मित्र से मिल रही मदद से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है.
मजदूरी का नगद भुगतान
लॉकडाउन की अवधि में बैंक मित्र कारगर साबित हो रहे हैं. बैंक मित्र मनरेगा मजदूरी, किसान सम्मान निधि, अधार लिंक जनधन के खातों और पेंशनों का नगद में भुगतान कर रहे हैं.
रोजगार और जागरूकता
बैंक मित्र के माध्यम से ग्रामीणों को घर में ही बैंकिंग सुविधा मिल रही है, साथ ही दूसरी ओर उन्हें रोजगार के साधन उपलब्ध हो रहे हैं. लॉकडाउन के निर्देशों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है.