नारायणपुर: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ की जिला अध्यक्ष देशांतरी भद्र ने कहा कि "सरकार से हम पिछले कई सालों से अपनी 6 मांगों को पूरा कराने के लिए गुहार लगा रहे हैं. लेकिन सरकार ने हमारी मांगों को पूरा करना तो दूर इस पर कोई संजीदा रूख अब तक नहीं अपनाया है. सरकार की कई योजनाओं के सफल संचालन में हमारा सबसे बड़ा योगदान है. हम सरकार की हर योजना को सफल करने के लिए पूरी कोशिश करते हैं. इसके अलावा कुपोषण को दूर करने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं. इसके बावजूद सरकार हमारी मांगों को पूरा करने के लिए अब तक कोई कदम नहीं उठा रही है. हम सरकार से काम के बदले दाम मांग रहे हैं."
यह भी पढ़ें: ips transfer in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पुलिस और प्रशासनिक विभाग में सर्जरी, जानिए किन अधिकारियों का बढ़ा कद !
15 फरवरी से विश्व प्रसिद्ध माता मावली मेला की होगी शुरुआत : नारायणपुर जिले में 15 फरवरी को विश्व प्रसिद्ध माता मावली मेला शुरू हो रहा है. माता मावली मेला स्थल बखरूपारा के साप्ताहिक बाजार स्थल पर होने के कारण चारो ओर साफ सफाई की जा रही है. वहीं प्रशासन मेला स्थल पर दुकानों को सुव्यवस्थित स्थापित करने के लिए पूरे स्थल में मार्किंग कर रही है. इसके लिए धरने पर बैठे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जिला प्रशासन ने उस स्थान से हटाया.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की ये हैं मांगें: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल 6 सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए किया जा रहा है. इन मांगों में सामाजिक सुरक्षा के रूप में मासिक पेंशन, समूह बीमा योजना के लिए नीति निर्धारित कर तत्काल लागू करना, सेवानिवृत्ति मृत्यु होने पर कार्यकर्ताओं को 5 लाख और सहायिकाओं को 3 लाख एकमुश्त भुगतान करना. सुपरवाइजर के रिक्त पद पर सौ फीसदी बिना उम्र बंधन और बिना परीक्षा के भर्ती करना, मिनी आंगनबाड़ी को पूर्ण आंगनबाड़ी केंद्र बनाया जाए जैसे मांगें शामिल हैं.