ETV Bharat / state

नारायणपुर: आपसी विवाद में दोस्त की हत्या, आरोपी को भेजा गया जेल - थाना नारायणपुर की कार्रवाई

नारायणपुर जिले के बखरूपारा में एक युवक की हत्या के मामले में उसके दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों में आपसी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ जिसके बाद हत्या को अंजाम दिया गया है.

Accused sent to jail after killing friend in mutual dispute in Narayanpur
हत्या के आरोपी को भेजा गया जेल
author img

By

Published : May 24, 2020, 12:48 PM IST

नारायणपुर: जिले के बखरूपारा में एक युवक की हत्या के मामले में उसके दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि दो दोस्तों में आपसी किसी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ. जिसके बाद आरोपी ने अपने दोस्त की चाकू से वार कर हत्या कर दी. मकान मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

हत्या के आरोपी को भेजा गया जेल

घटना थाना नारायणपुर के बखरूपारा की है. सजल विश्वास निवासी बखरूपारा ने बताया कि उनके घर रात में पंकज मलिक और दीपक मिस्त्री रूके थे जहां तीनों खाना खाकर एक कमरे में सो रहे थे. तभी पंकज और दीपक मिस्त्री आपस में अपशब्द कहने लगे. तब उन्होंने दोनों को सो जाने के लिए कहा और खुद सो गए. पंकज और दीपक मिस्त्री के बीच लड़ाई चल रही थी, इसके बाद दीपक मिस्त्री रात में पंकज को किचन वाले कमरे में ले जाकर जमीन में पटक दिया और वहां चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. जब सजल विश्वास से पंकज का शव देखा तो थाने में मामला दर्ज कराया.

आरोपी ने कबूल किया गुनाह

रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक मिस्त्री को पकड़कर थाना ले आई. फिर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और हत्या में उपयोग किए गए चाकू को कहां छुपा कर रखा है ये भी बात दिया. जिसके बाद पुलिस ने चाकू भी बरामद कर लिया.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ : राज्य स्थापना से लेकर अब तक साफ पानी के लिए तरस रहा परिवार

आरोपी दीपक मिस्त्री को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, उप निरीक्षक योगेन्द्र कुमार वर्मा और अन्य स्टाफ ने शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जिसकी वजह से आरोपी को जेल भेजा जा सका है.

नारायणपुर: जिले के बखरूपारा में एक युवक की हत्या के मामले में उसके दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि दो दोस्तों में आपसी किसी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ. जिसके बाद आरोपी ने अपने दोस्त की चाकू से वार कर हत्या कर दी. मकान मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

हत्या के आरोपी को भेजा गया जेल

घटना थाना नारायणपुर के बखरूपारा की है. सजल विश्वास निवासी बखरूपारा ने बताया कि उनके घर रात में पंकज मलिक और दीपक मिस्त्री रूके थे जहां तीनों खाना खाकर एक कमरे में सो रहे थे. तभी पंकज और दीपक मिस्त्री आपस में अपशब्द कहने लगे. तब उन्होंने दोनों को सो जाने के लिए कहा और खुद सो गए. पंकज और दीपक मिस्त्री के बीच लड़ाई चल रही थी, इसके बाद दीपक मिस्त्री रात में पंकज को किचन वाले कमरे में ले जाकर जमीन में पटक दिया और वहां चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. जब सजल विश्वास से पंकज का शव देखा तो थाने में मामला दर्ज कराया.

आरोपी ने कबूल किया गुनाह

रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक मिस्त्री को पकड़कर थाना ले आई. फिर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और हत्या में उपयोग किए गए चाकू को कहां छुपा कर रखा है ये भी बात दिया. जिसके बाद पुलिस ने चाकू भी बरामद कर लिया.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ : राज्य स्थापना से लेकर अब तक साफ पानी के लिए तरस रहा परिवार

आरोपी दीपक मिस्त्री को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, उप निरीक्षक योगेन्द्र कुमार वर्मा और अन्य स्टाफ ने शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जिसकी वजह से आरोपी को जेल भेजा जा सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.