नारायणपुर: अबूझमाड़ पीस मैराथन के तीसरे सीजन का आयोजन 27 फरवरी को होने जा रहा है. इसका उद्देश्य अबूझमाड़ की प्राकृतिक सुंदरता को नजदीक से रूबरू कराना और यहां की संस्कृति सभ्यता को देश-विदेश के लोगों तक पहुंचाना है. इस मैराथन में जिले के धावकों के साथ ही देश-विदेश के भी धावक दौड़ते नजर आएंगे. मैराथन के प्रचार-प्रसार के लिए जिला प्रशासन तैयारी कर रहा है.
मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन
मैराथन प्रोमो के प्रचार-प्रसार के तहत 12 फरवरी को दीवाल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. मैराथन और स्वच्छ भारत की थीम पर पेंटिंग की गई थी. इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स और नागरिकों ने हिस्सा लिया था. इसी मैराथन का दूसरा प्रोमो 14 फरवरी को आयोजित किया गया था. इसके तहत बीते 3 दिनों से जिले के अलग-अलग स्थानों पर 5 किलोमीटर का मैराथन कराई गई. मिनी मैराथन के बाद पुलिस ने विजेता धावकों को मेडल और प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया. वहीं 4 से 10 नंबर पर रहने वाले धावकों को भी टी-शर्ट, मेडल, प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. इस दौड़ में एसपी, एडिशनल एसपी, एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया.
लोगों से मैराथन में भाग लेने की अपील की
स्थानीय विधायक चंदन कश्यप और एसपी मोहित गर्ग ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले मैराथन में आम लोगों से अबूझमाड़ पीस मैराथन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की. इस दौरान कार्यक्रम का संचालन रक्षित निरीक्षक दीपक साव ने किया. इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर, डीएफओ और एसडीएम दिनेश कुमार नाग मौजूद थे.