नारायणपुर: abujhmad girl students missing नारायणपुर जिले के ओरछा स्थित आदिवासी बालिका आश्रम से 13 नवम्बर को चार बालिकाएं लापता हो गई थी. जिनमें आदर्श कन्या आश्रम शाला की तीन नाबालिग छात्रा और एकलव्य ओरछा की एक छात्रा शामिल हैं. घटना के बाद से ही इलाके में हड़कंप मच गया है. छात्राओं के परिजनों ने छात्रावास अधीक्षिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस संबंध में आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ ने प्रेस वार्ता आयोजित की. AAP press conference
आप ने जिला प्रशासन पर लगाए आरोप: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेण्डी ने कहा कि " नारायणपुर जिले के ओरछा बालिका आश्रम से लगातार आदिवासी बालिकाओं का लापता होना कांग्रेस सरकार की बड़ी विफलता है,जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई हो. असंवेदनशील स्थानीय विधायक नैतिक जिम्मेदारी लेकर अपने पद से त्यागपत्र दें."
आप के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेण्डी ने कहा: "नारायणपुर जिले के ओरछा स्थित आदिवासी बालिका आश्रम से 13 नवम्बर को चार बालिका लापता हुईं. जिसकी जानकारी 14 नवम्बर को पालकों को मिली. 15 नवम्बर को आश्रम अधीक्षिका द्वारा पीड़ित पालकों को धमकी दी गई. इस मामले में पुलिस प्रशासन के पास कोई रिपोर्ट दर्ज न कराएं. इसके बावजूद व्याकुल पालकों ने पुलिस प्रशासन के समक्ष रिपोर्ट दर्ज कराने गए. लेकिन पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की. 16 नवम्बर को आम आदमी पार्टी नेता नरेन्द्र नाग के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिलकर मामले पर कारवाई की मांग की. तब जाकर प्रशासन हरकत में आया और बालिकाओं की खोजबीन शुरू हुई. 22 नवम्बर को जानकारी मिली कि चारों बालिकाएं तमिलनाडु में हैं. इनके अलावा 12 अन्य बालिकाओं सहित कुल सोलह बच्चे तमिलनाडु में पाई गई हैं."
लगातार मानव तस्करी का मामला भूपेश सरकार की विफलता: कोमल हुपेण्डी ने आगे कहा "लगातार मानव तस्करी का इस तरह मामला प्रकाश में आना प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार की बड़ी विफलता है. मामले के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई हो. साथ ही स्थानीय असंवेदनशील विधायक को नैतिकता के आधार पर अपना त्यागपत्र दे देना चाहिए.
यह भी पढ़ें: आदिवासी आरक्षण के संशोधन को मिलेगी तत्काल मंजूरी: राज्यपाल अनुसुईया उइके
कलेक्टर ने 8 सदस्यीय दो दलों का किया गठन: कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल 8 सदस्यीय दो दलों का गठन कर इन छात्राओं को ढूढने इन दलों को रवाना किया था. बचाव दल द्वारा इन बच्चों को समझाईश देते हुए तमिलनाडु से सभी बच्चों को वापस लाना बता रहे हैं.