ETV Bharat / state

रोजगार मेला: पहले दिन 6 युवाओं को मिला अपॉइंटमेंट लेटर, 218 ने कराया है पंजीयन - 6 युवाओं को मिला अपॉइंटमेंट लेटर

छत्तीसगढ़ में स्थानीय युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार दिलाने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को नारायणपुर जिला मुख्यालय में रोजगार मेले का आजोयन किया गया था. जिसमें 218 युवाओं ने पंजीयन कराया है. इसमें से 6 युवाओं को पहले दिन रोजगार दिया गया है.

rojagar mela in narayanapur
रोजगार मेला
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 12:03 PM IST

Updated : Feb 21, 2021, 2:36 PM IST

नारायणपुर: रोजगार एवं स्व-रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र नारायणपुर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार दिलाने के लिए यह आयोजन कराया गया था. रोजगार मेला में जिले के 6 युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिला है. जिले के रोजगार कार्यालय में 19034 बेरोजगार युवाओं ने पंजीयन करा रखा है. इसमें शनिवार को 6 युवाओं को रोजगार दिलाया गया है.

रोजगार मेला

स्थानीय युवाओं को क्षेत्र में ही रोजगार का अवसर मिले, इसके लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्रखंड स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध कराने का है. हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष और विधायक चंदन कश्यप ने मौके पर कहा कि युवा अपने योग्यता और रूचि के मुताबिक मेले में 24 एम्प्लायर (नियोक्ता) में से किसी में भी आवेदन देकर रोजगार पा सकते हैं. चंदन कश्यप ने कहा कि कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता है, युवाओं को अपने रूची और भविष्य को देख करियर को चुनना चाहिए.

रोजगार कार्यालय में 19034 शिक्षित बेरोजगार पंजीकृत

नारायणपुर जिले में रोजगार की समस्या दिनों- दिन बढ़ती ही जा रही है. महंगाई के दौर में युवाओं के लिए बेरोजगारी एक अभिशाप बन गई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जिला रोजगार कार्यालय में 19034 शिक्षित बेरोजगार पंजीकृत हैं. इसमें कई युवा हाई क्वॉलिफाइड भी हैं. ज्यादातर युवा ग्रेजुएट हैं, बावजूद इसके उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है.

पढ़ें: 27 फरवरी से शुरू होगा राजिम माघी पुन्नी मेला

पहले दिन 6 लोगों को मिला रोजगार

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला में 10वीं और 12वीं पास स्थानीय युवक-युवतियों को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार देने के लिए 24 संस्थान मौजूद थे. इन संस्थानों में आवेदन के लिए युवाओं की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच मांगी गई थी. कैंप में युवक-युवतियों को अपने साथ शैक्षणिक योग्यता संबंधी दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड के साथ आवेदन देने को कहा गया था. जिसमें कुल 218 बेरोजगारों ने अपना पंजीयन कराया है. इसमें 6 लोगों को पहले दिन रोजगार दिया गया है. बाकि युवाओं को भी जल्द ही चयनित करने की बात कही गई है.

नारायणपुर: रोजगार एवं स्व-रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र नारायणपुर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार दिलाने के लिए यह आयोजन कराया गया था. रोजगार मेला में जिले के 6 युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिला है. जिले के रोजगार कार्यालय में 19034 बेरोजगार युवाओं ने पंजीयन करा रखा है. इसमें शनिवार को 6 युवाओं को रोजगार दिलाया गया है.

रोजगार मेला

स्थानीय युवाओं को क्षेत्र में ही रोजगार का अवसर मिले, इसके लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्रखंड स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध कराने का है. हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष और विधायक चंदन कश्यप ने मौके पर कहा कि युवा अपने योग्यता और रूचि के मुताबिक मेले में 24 एम्प्लायर (नियोक्ता) में से किसी में भी आवेदन देकर रोजगार पा सकते हैं. चंदन कश्यप ने कहा कि कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता है, युवाओं को अपने रूची और भविष्य को देख करियर को चुनना चाहिए.

रोजगार कार्यालय में 19034 शिक्षित बेरोजगार पंजीकृत

नारायणपुर जिले में रोजगार की समस्या दिनों- दिन बढ़ती ही जा रही है. महंगाई के दौर में युवाओं के लिए बेरोजगारी एक अभिशाप बन गई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जिला रोजगार कार्यालय में 19034 शिक्षित बेरोजगार पंजीकृत हैं. इसमें कई युवा हाई क्वॉलिफाइड भी हैं. ज्यादातर युवा ग्रेजुएट हैं, बावजूद इसके उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है.

पढ़ें: 27 फरवरी से शुरू होगा राजिम माघी पुन्नी मेला

पहले दिन 6 लोगों को मिला रोजगार

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला में 10वीं और 12वीं पास स्थानीय युवक-युवतियों को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार देने के लिए 24 संस्थान मौजूद थे. इन संस्थानों में आवेदन के लिए युवाओं की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच मांगी गई थी. कैंप में युवक-युवतियों को अपने साथ शैक्षणिक योग्यता संबंधी दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड के साथ आवेदन देने को कहा गया था. जिसमें कुल 218 बेरोजगारों ने अपना पंजीयन कराया है. इसमें 6 लोगों को पहले दिन रोजगार दिया गया है. बाकि युवाओं को भी जल्द ही चयनित करने की बात कही गई है.

Last Updated : Feb 21, 2021, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.