ETV Bharat / state

भारत बंद के दौरान नारायणपुर में 5 नक्सली गिरफ्तार - Naxalite Lachchin Poyam

नारायणपुर में पुलिस ने 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली आईईडी ब्लास्ट और आगजनी जैसी कई बड़ी वारदातों में शामिल थे.

Naxalite arrested in Narayanpur
नारायणपुर में 5 नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 7:56 PM IST

नारायणपुर: जिला पुलिस बल को नक्सलियों के भारत बंद के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है. डीआरजी की टीम ने कोहकामेटा और कुरुषनार थाना इलाके में सक्रिय एक इनामी समेत 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली आईईडी ब्लास्ट और आगजनी जैसी वारदातों में शामिल थे. बता दें कि नक्सलियों ने 26 अप्रैल को भारत बंद आह्वान किया था.

जवानों ने नक्सलियों के पास से एक नग आईईडी बरामद किया है. नक्सल विरोधी अभियान के दौरान नारायणपुर से डीआरजी का बल सर्चिंग के लिए ग्राम किहकाड़ और कुदंला की ओर रवाना हुआ था. गश्त के दौरान किहकाड़ औ कुदंला में पुलिस पार्टी ने दबिश देकर चार आरोपियों को पकड़ा. पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम सोमा राम नुरेटी, मंगतू उर्फ तुम्मी नुरेटी,फूलसिंह वड्डे और हल्लू बघेल बताया. हल्लू किहकाड़ जनताना सरकार के अध्यक्ष के पद पर था. वहीं तीन जनताना सरकार के सदस्य बताए जा रहे हैं.

कई बड़ी वारदातों में शामिल थे नक्सली

सोमा राम नुरेटी और मंगतू राम नुरेटी 30 जनवरी को ग्राम मुरनार और बेचा के बीच कुकुरनदी के पास हुई पोकलेन मशीन में आगजनी की वारदात में शामिल थे. फूलसिंह वड्डे 24 फरवरी को सोनपुर सब्जी बगीचे के पास बम विस्फोट की वारदात में शामिल था, जिसमें आईटीबीपी का एक जवान शहीद हो गया था. हल्लूराम बघेल पांच मार्च को कोहकामेटा के पास बम विस्फोट करने की घटना शामिल था. इस हमले में भी आईटीबीपी का एक जवान शहीद हुआ था.

भारत बंद के दौरान कांकेर में नक्सलियों ने मचाया उत्पात

इनामी नक्सली लच्छीन पोयाम भी गिरफ्तार

थाना कुरूषनार और कैंप बासिंग की जिला पुलिस बल ने इनामी नक्सली लच्छीन पोयाम को भी गिरफ्तार कर लिया है. लच्छीन पोयाम कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल था. लच्छीन पोयाम पर पुलिस अधीक्षक नारायणपुर ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

एएसपी नीरज चन्द्राकर ने बताया कि पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 5 नक्सली सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. जो बीते दिनों किहकाड़ और सोनपुर में हुए आईईडी ब्लास्ट की वारदात में शामिल है. जिसमें पुलिस के दो जवान शहीद हुए थे. नक्सलियों के भारत बंद को देखते हुए जिले में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

नारायणपुर: जिला पुलिस बल को नक्सलियों के भारत बंद के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है. डीआरजी की टीम ने कोहकामेटा और कुरुषनार थाना इलाके में सक्रिय एक इनामी समेत 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली आईईडी ब्लास्ट और आगजनी जैसी वारदातों में शामिल थे. बता दें कि नक्सलियों ने 26 अप्रैल को भारत बंद आह्वान किया था.

जवानों ने नक्सलियों के पास से एक नग आईईडी बरामद किया है. नक्सल विरोधी अभियान के दौरान नारायणपुर से डीआरजी का बल सर्चिंग के लिए ग्राम किहकाड़ और कुदंला की ओर रवाना हुआ था. गश्त के दौरान किहकाड़ औ कुदंला में पुलिस पार्टी ने दबिश देकर चार आरोपियों को पकड़ा. पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम सोमा राम नुरेटी, मंगतू उर्फ तुम्मी नुरेटी,फूलसिंह वड्डे और हल्लू बघेल बताया. हल्लू किहकाड़ जनताना सरकार के अध्यक्ष के पद पर था. वहीं तीन जनताना सरकार के सदस्य बताए जा रहे हैं.

कई बड़ी वारदातों में शामिल थे नक्सली

सोमा राम नुरेटी और मंगतू राम नुरेटी 30 जनवरी को ग्राम मुरनार और बेचा के बीच कुकुरनदी के पास हुई पोकलेन मशीन में आगजनी की वारदात में शामिल थे. फूलसिंह वड्डे 24 फरवरी को सोनपुर सब्जी बगीचे के पास बम विस्फोट की वारदात में शामिल था, जिसमें आईटीबीपी का एक जवान शहीद हो गया था. हल्लूराम बघेल पांच मार्च को कोहकामेटा के पास बम विस्फोट करने की घटना शामिल था. इस हमले में भी आईटीबीपी का एक जवान शहीद हुआ था.

भारत बंद के दौरान कांकेर में नक्सलियों ने मचाया उत्पात

इनामी नक्सली लच्छीन पोयाम भी गिरफ्तार

थाना कुरूषनार और कैंप बासिंग की जिला पुलिस बल ने इनामी नक्सली लच्छीन पोयाम को भी गिरफ्तार कर लिया है. लच्छीन पोयाम कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल था. लच्छीन पोयाम पर पुलिस अधीक्षक नारायणपुर ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

एएसपी नीरज चन्द्राकर ने बताया कि पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 5 नक्सली सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. जो बीते दिनों किहकाड़ और सोनपुर में हुए आईईडी ब्लास्ट की वारदात में शामिल है. जिसमें पुलिस के दो जवान शहीद हुए थे. नक्सलियों के भारत बंद को देखते हुए जिले में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.