नारायणपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. आदिवासी अंचल बस्तर संभाग में भी कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. शनिवार को नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर में ITBP के 4 और जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.मामले की पुष्टि कलेक्टर अभिजीत सिंह ने की है.
नारायणपुर: सुरक्षा बल के 2 जवान कोरोना पॉजिटिव, गरंजी क्षेत्र बना कंटेनमेंट जोन
नारायणपुर जिले में कुछ दिन पहले ITBP के 2 जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. जिसके बाद उनका इलाज चल रहा है. वहीं अब 4 अन्य जवानों के संक्रमित होने से हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक पूर्व में संक्रमित 2 जवानों के संपर्क में आने से 4 जवान और कोरोना पॉजिटिव हो गए. चारों संक्रमित जवानों को कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
जिले में कोरोना की दस्तक होने व दो जवानों के पॉजिटिव होने के बाद अन्य जवानों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. CMHO
आनंदराम गोटा ने बताया कि अभी तक नारायणपुर जिला में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. 16 तारीख को दो पॉजिटिव मिले थे उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर किया गया है. CMHO ने कहा कि संक्रमित पाए गए सभी जवान बाहर से आने के कारण क्वॉरेंटाइन सेंटर में रुके थे. जहां उनमें लक्षण पाए जाने पर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए. 4 जवानों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 6 हो गई है.
कोविड-19 के हल्के संक्रमण से उपचार के लिए दवा को मिली मंजूरी
COVID-19 UPDATE:छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में आए 156 पॉजिटिव केस
छत्तीसगढ़ में शनिवार देर रात कोरोना वायरस के कुल 156 मामले सामने आए है, जिसमें से सबसे ज्यादा मरीज राजनांदगांव से है. राजनांदगांव में एक दिन में 53 मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2 हजार 134 हो गई है. एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 755 है. राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 11 मरीजों की मौत हो चुकी है.