मुंगेली: सूबे में लगातार हो रही बारिश से कई जिले जलमग्न हैं. आसमान से बरसी आफत से मुंगेली के नदी-नाले भी बाढ़ की चपेट में है. ऐसे में लोरमी नगर के राम्हेपुर मोहल्ले में रहने वाले स्कूली बच्चे आवागमन के लिए बाजारपारा स्थित छोटे पुल का उपयोग करते हैं. बाढ़ होने के बावजूद एक स्कूली छात्र नदी पर बने पुल को पार करने की कोशिश करता है.
छात्र जैसे ही पुल के बीच में जाता है, तेज बहाव की वजह से वो पानी के साथ ही नदी में बह जाता है. बच्चे के नदी में बहते ही पास में मौजूद उसके साथी बचाने के लिए आस-पास मौजूद लोगों से गुहार लगाने लगे. बच्चों की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद महावीर जायसवाल, बहादुर यादव, समीर पाठक और अनिल विश्वकर्मा की नजर बच्चे पर पड़ी.
खतरे से बाहर है छात्र
इसी दौरान सभी युवक महावीर जायसवाल ने बिना देर किए तेज दौड़ लगा दी. फुर्ती से दौड़ते हुए महावीर पुल पर पहुंचा और नदी में छलांग लगा दी. अनिल ने नदी में डूब रहे बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. छात्र की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
युवकों को सम्मानित करने की मांग
घटना के बाद महावीर जायसवाल, बहादुर यादव, समीर पाठक और अनिल विश्वकर्मा की हर तरफ तारीफ हो रही है. शहर के लोग प्रशासन से इन चारों युवकों को सम्मानित करने की मांग कर रहे हैं.
जान जोखिम में डाल जाते हैं स्कूल
जिस छोटे पुल पर हादसा हुआ, उस पर से रोजाना सैकड़ों लोग इसी तरह जान जोखिम में डालकर आवाजाही करते हैं. ऐसा नहीं है की नगर को रामहेपुर से जोड़ने के लिए दूसरा पुल नहीं है. बड़ा पुल होने के बावजूद लोग लापरवाही से आवाजाही कर न सिर्फ अपनी, बल्कि अपने छोटे-छोटे मासूम बच्चों की जान भी जोखिम में डालकर उन्हें स्कूल जाने की इजाजत देते हैं.
पुल पर नहीं है रेलिंग
पुल पर बरसात के मौसम में हादसा होने की संभावना बढ़ जाती है. वहीं स्थानीय प्रशासन की ओर से न तो पुल पर रेलिंग लगाई गई है और ना ही किसी तरह का कोई नोटिस बोर्ड कहीं दिखाई दे रहा है. दूसरी ओर बरसात के मौसम में मनियारी नदी का जलस्तर बढ़ने पर यहां पुलिस की तैनाती भी नहीं की जाती. लिहाजा लोग इसी तरह जान जोखिम में डालकर इस पुल से निकलते हुए देखे जा सकते हैं.