मुंगेली: हैदराबाद में काम करने गए कवर्धा और बस्तर के मजदूर लॉकडाउन की वजह से वहां फंस गए हैं. मजदूरों ने छत्तीसगढ़ सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
![हैदराबाद में फंसे मजदूर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-cg-labourinhyd-7204681_29032020234442_2903f_1585505682_286.jpeg)
कोरोना की वजह से किए गए देशव्यापी लॉकडाउन में कई राज्यों के मजदूर दूसरे प्रदेशों में फंस गए हैं. छत्तीसगढ़ के भी कई मजदूर देश के अलग-अलग शहरों में रोजी-रोटी की तलाश में गए हैं, उनमें से कई के सामने भोजन और राशन की समस्या खड़ी हो गई है.
![हैदराबाद में फंसे मजदूर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-cg-labourinhyd-7204681_29032020234442_2903f_1585505682_927.jpeg)
हैदराबाद में फंसे 53 लोग
प्रदेश के मुंगेली, कवर्धा, बिलासपुर जिले और बस्तर संभाग के करीब 53 लोग हैदराबाद में एक ही जगह पर फंसे हुए हैं. इनका कहना है कि इनके पास राशन और रुपया दोनों खत्म हो गया है. इसके साथ ही जिस ठेकेदार के पास ये लोग काम कर रहे थे वो भी लॉकडाउन घोषित होने के बाद इनकी सुध नहीं ले रहा है. ऐसे में इनके सामने बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है.
![हैदराबाद में फंसे मजदूर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6590181_112_6590181_1585507917065.png)
रोटी की सता रही चिंता
फिलहाल ये मजदूर हैदराबाद के गच्चीबाउली इलाके में हैं फिलहाल इन्हें आज स्वयं सेवी संगठनों की मदद से भोजन तो मिल गया है, लेकिन इन्हें आने वाले दिन की चिंता सता रही है.
ETV भारत से बयां की दास्तां
मजदूरों के दल में मौजूद सागर बघेल ने ETV भारत से बातचीत में बेहद मार्मिक अपील छत्तीसगढ़ शासन से की है. उन्होंने कहा है कि, ये लोग लगभग 6 माह से अपने घर से दूर हैं. इनमें से कुछ लोगों ने अपने गांव और जिले का पता हमें दिया वो इस तरह है.
- ग्राम जुझारभाठा, ग्राम पंचायत दामापुर जिला मुंगेलीग्राम पंचायत जरहा बरबसपुर तहसील लोरमी, मुंगेली ग्राम पंचायत सरिसताल, तहसील लोरमी, मुंगेली
- ग्राम पंचायत डोमनपुर, तहसील पंडरिया, कबीरधामग्राम मदनपुर
- ग्राम पंचायत अमरपुर, तहसील पंडरिया, कबीरधाम
- ग्राम गोसाईं, पंचायत धनगांव, तसीहल-जिला- मुंगेली
इन्ही लोगों के साथ बस्तर और सुकमा जिले के भी कई ग्रामीण हैं. इन लोगों ने अपने जिले के कलेक्टर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत हैदराबाद के प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
कवर्धा कलेक्टर ने ज्वाला गुट्टा से मांगी मदद
इन मजदूरों की हालत की जानकारी जैसे ही कबीरधाम (कवर्धा) के कलेक्टर को मिली उन्होंने जानेमानी बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा से मदद करने की अपील करते हुए ट्वीट किया है.