ETV Bharat / state

मुंगेली में IAS अफसर पर महिला जिला पंचायत सदस्य ने उठाई चप्पल ? - IAS अफसर पर महिला जिला पंचायत सदस्य ने उठाई चप्पल

मुंगेली में जिला पंचायत की महिला सदस्य ने आईएएस अफसर पर जातिसूचक (IAS officer accused of abusing) शब्द बोलकर गाली-गलौज का आरोप लगाया (District panchayat member tried to beat IAS officer) है.

Female district panchayat member picked up slippers on IAS officer
आईएएस अफसर पर महिला जिला पंचायत सदस्य ने उठाया चप्पल
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 8:44 PM IST

मुंगेलीः जिले में पदस्थ आईएएस अफसर को चप्पल से ((District panchayat member tried to beat IAS officer) ) मारने उठी महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि महिला जिला पंचायत सदस्य आईएएस अफसर पर चप्पल ताने गुस्से में है. महिला, अफसर पर जाति सूचक (IAS officer accused of abusing) शब्द बोलने और गाली-गलौज करने का आरोप लगा रही है.

जिला पंचायत सदस्य ने IAS पर उठाई चप्पल

यह भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़: लावारिस हालत में मिली नवजात बच्ची, कुत्ते के पिल्लों ने रातभर की रखवाली

ये है पूरा मामला

जिला पंचायत सदस्य लैला ननकू भिखारी (Mungeli District Panchayat Member Laila Nanku Bhikhadi) विकास राशि स्वीकृति के काम को लेकर जिला पंचायत सीईओ रोहित व्यास से मिलने उनके दफ्तर पहुंची थी. इस दौरान सीईओ के कक्ष में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ अपने कमरे के बाहर निकले. बाद में गुस्से में लैला ननकू ने आईएएस अफसर को मारने के लिए चप्पल उठा लिया. जिससे बचने के लिए रोहित व्यास पीछे हटे. इस दौरान रोहित अपने बचाव में एसपी को फोन लगाकर बुलाने की बात कहने लगे. तब महिला सदस्य ने भी एसपी को देख लेने की बात कही.

जातिगत प्रताड़ना का लगाया आरोप

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि किस तरह जातिगत प्रताड़ना का आरोप लगाते (IAS officer accused of abusing district panchayat female member) हुए लैला ननकू ने जिला पंचायत सीईओ को मारने के लिए चप्पल उठा लिया है. होम गार्ड के बीच-बचाव के बाद लैला ननकू को चप्पल नीचे करना पड़ा. मामले में जिला पंचायत सदस्य लैला ननकू ने एसपी से मामले की लिखित शिकायत की है. सीईओ के ऊपर जातिगत प्रताड़ना का आरोप लगाया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद अन्य जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेसी कार्यकर्ता भी एसपी ऑफिस पहुंचे हैं.

IAS अफसर का नही आया पक्ष

पूरे मामले में अब तक IAS रोहित व्यास का पक्ष सामने नहीं आया है. मामले में जिले के एसपी डीआर आंचला जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

मुंगेलीः जिले में पदस्थ आईएएस अफसर को चप्पल से ((District panchayat member tried to beat IAS officer) ) मारने उठी महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि महिला जिला पंचायत सदस्य आईएएस अफसर पर चप्पल ताने गुस्से में है. महिला, अफसर पर जाति सूचक (IAS officer accused of abusing) शब्द बोलने और गाली-गलौज करने का आरोप लगा रही है.

जिला पंचायत सदस्य ने IAS पर उठाई चप्पल

यह भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़: लावारिस हालत में मिली नवजात बच्ची, कुत्ते के पिल्लों ने रातभर की रखवाली

ये है पूरा मामला

जिला पंचायत सदस्य लैला ननकू भिखारी (Mungeli District Panchayat Member Laila Nanku Bhikhadi) विकास राशि स्वीकृति के काम को लेकर जिला पंचायत सीईओ रोहित व्यास से मिलने उनके दफ्तर पहुंची थी. इस दौरान सीईओ के कक्ष में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ अपने कमरे के बाहर निकले. बाद में गुस्से में लैला ननकू ने आईएएस अफसर को मारने के लिए चप्पल उठा लिया. जिससे बचने के लिए रोहित व्यास पीछे हटे. इस दौरान रोहित अपने बचाव में एसपी को फोन लगाकर बुलाने की बात कहने लगे. तब महिला सदस्य ने भी एसपी को देख लेने की बात कही.

जातिगत प्रताड़ना का लगाया आरोप

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि किस तरह जातिगत प्रताड़ना का आरोप लगाते (IAS officer accused of abusing district panchayat female member) हुए लैला ननकू ने जिला पंचायत सीईओ को मारने के लिए चप्पल उठा लिया है. होम गार्ड के बीच-बचाव के बाद लैला ननकू को चप्पल नीचे करना पड़ा. मामले में जिला पंचायत सदस्य लैला ननकू ने एसपी से मामले की लिखित शिकायत की है. सीईओ के ऊपर जातिगत प्रताड़ना का आरोप लगाया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद अन्य जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेसी कार्यकर्ता भी एसपी ऑफिस पहुंचे हैं.

IAS अफसर का नही आया पक्ष

पूरे मामले में अब तक IAS रोहित व्यास का पक्ष सामने नहीं आया है. मामले में जिले के एसपी डीआर आंचला जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.