मुंगेली: अचानकमार टाइगर रिजर्व में जंगल के अंदर पुटू के लिए गए आदिवासी युवक पर एक बाघिन ने हमला कर दिया है. घटना के बाद युवक ने किसी तरह पेड़ पर चढ़कर जान बचाई. बाघिन के हमले से घायल युवक को पेंड्रा-गौरेला के शासकीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: सावधान ! जशपुर के इस गांव में शराब के लिए मना करने पर मिलती है मौत
ये है पूरा मामला: चीरहट्टा गांव में रहने वाला बैगा आदिवासी जेठु बैगा पुटू लेने जंगल गया था. इसी दौरान टाइग्रेस ने उस पर हमला कर दिया. टाइग्रेस के हमले से युवक घायल हो गया है. उसके कमर के नीचे के हिस्से में और बांए हाथ में चोट आई है. युवक ने पेड़ पर चढ़कर किसी तरह अपनी जान बचाई. घायल युवक को गौरला पेंड्रा के अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
ATR के डिप्टी डायरेक्टर ने की पुष्टि: ATR के डिप्टी डायरेक्टर सत्यदेव शर्मा ने घटना की पुष्टि की है. घटना स्थल से बाघिन और उसके शावक के पगमार्क मिलने की भी पुष्टि हुई है.