मुंगेलीः जिले में सड़क हादसों का दौर जारी है. चिल्फी पुलिस चौकी क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बाइक पुल से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तीनों युवक एक बाइक पर शनिवार सुबह अपने रिश्तेदार के घर घुटरकुंडी जा रहे थे. इसी बीच वे बोड़तरा से पंडरिया के बीच चिल्फी के करीब पहुंचे ही थे कि बाइक अनियंत्रित हो गई. जिसके बाद बाइक पुल से जा टकराई.
कवर्धाः ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई युवक की मौत
आसपास के लोगों ने दी जानकारी
घटना के समय मौजूद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने तीनों के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. जहां डॉक्टर ने तीनों युवको को मृत घोषित कर दिया. जानकारी में पता चला कि बाइक बहुत तेज रफ्तार में थी. तीनों में से किसी ने हेलमेट तक नहीं पहना था. जिसके कारण तीनों के सिर पर गंभीर चोट आई थी.