मुंगेली: जिले में करंट की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं बच्चे के पिता गंभीर रूप से घायल है. फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज जारी है.
घटना कोदवामहंत गांव की है, जहां दयाराम अपने बेटे तालेश्वर के साथ सुबह खेत पर काम करने गया था, इसी दौरान खेत में काम करते समय बिजली लाइन का एक तार खेत में गिर गया, जिससे मौके पर पुत्र तालेश्वर की मौत हो गई. वहीं दयाराम गम्भीर रूप से घायल हो गया.
इसके बाद ग्रामीणों की मदद से घायल पिता को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. फिलहाल दयाराम की स्थिति गंभीर बनी हुई है.