मुंगेली: सारगांव नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान न होने पर देर रात पार्षद हंगामा किया. पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Former Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) के नेतृत्व में धरने पर बैठे गए. मुंगेली जिले के सरगांव नगर पंचायत अध्यक्ष (Sargaon Nagar Panchayat President) के खिलाफ अविश्वास प्रस्तवा लाया गया है. कांग्रेस पार्टी के राजीव तिवारी (Rajeev Tiwari) नगर पंचायत सरगांव के अध्यक्ष है. पीठासीन अधिकारी की तबियत बिगड़ने से मतदान टलने पर पार्षदगण पीठासीन अधिकारी पर आरोप लगा रहे हैं. उपस्थित पार्षदों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल मतदान कराने की मांग कर रहे हैं. जिला प्रशासन के खिलाफ नारा लगा रहे हैं. बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है और स्थिति तनावपूर्ण है. (Sargaon Nagar Panchayat President NO Confidence Motion)
यह भी पढ़ें: ईडी मामला: समीर विश्नोई और तीन कारोबारियों को जेल
धरमलाल कौशिक बैठे धरने पर: बीजेपी के धरना प्रदर्शन में देर रात पूर्व नेता प्रतिपक्ष और बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक (Bilha MLA Dharamlal Kaushik) भी पहुंचकर धरने पर बैठ गए. जिसके बाद सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी देखने को मिली. इस पूरे मामले पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि "यह पूरा घटनाक्रम सीधे तौर पर लोकतंत्र की अवहेलना हैं. लोकतंत्र का माखौल उड़ाया जा रहा है. इसलिए उस जिम्मेदार अधिकारी को तत्काल सस्पेंड करना चाहिए.
स्वास्थ्य कारणों से नहीं पहुंचे पीठासीन अधिकारी: पीठासीन अधिकारी प्रिया गोयल स्वास्थ्यगत कारणों का हवाला दिया है. इस वजह से निर्वाचन प्रक्रिया में उपस्थित नहीं हुई. जिसके चलते अविश्वास पर मतदान नहीं हो सका. नाराज भाजपा पार्षदों ने नगर पंचायत कार्यालय के बाहर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. घटना की जानकारी लगने के बाद रात को पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी धरना स्थल पर पहुंचकर जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. काफी देर तक हंगामा होने के बाद मौके पर पहुंचे एडीएम तीर्थराज अग्रवाल की समझाइश के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ. इस दौरान एडीएम तीर्थराज अग्रवाल ने सोमवार को नई तारीख घोषित कराने का आश्वासन दिया.
ऐसी है नगर पंचायत में दलों की स्थिति: सरगांव नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव किटू तिवारी के खिलाफ 5 भाजपा पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत किया था. जिस पर 11 नवंबर को अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होना था. वर्तमान में नगर पंचायत सरगांव में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों कांग्रेस दल से है. सरगांव नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड है, जिसमें 8 कांग्रेसी पार्षद 5 भाजपा पार्षद और अन्य 2 निर्दलीय पार्षद के रूप में निर्वाचित हुए है.