ETV Bharat / state

मुंगेली : किराना दुकानों में छापामार कार्रवाई, लाखों का गुड़ाखू और गुटखा जब्त - छत्तीसगढ़ न्यूज

जिले में राजस्व और नगर पंचायत विभाग की संयुक्त टीम ने दो किराना दुकानों पर कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये का गुड़ाखू और गुटखा जब्त किया है.

Raid in grocery stores
किराना दुकानों में छापा
author img

By

Published : May 20, 2020, 12:38 AM IST

मुंगेली : राजस्व और नगर पंचायत विभाग की संयुक्त टीम ने दो किराना दुकानों में छापामार कार्रवाई की और लाखों रुपये का गुड़ाखू और गुटखा जब्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार लोरमी के रानीगांव स्थित आकाश किराना स्टोर में भारी मात्रा में गुड़ाखू और पान मसाला गुटखा रखे होने और ज्यादा कीमतों में बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी.

किराना दुकानों में छापामार कार्रवाई

तहसीलदार और लोरमी नगर पंचायत की सीएमओ के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. दुकान संचालक गुड़ाखू और गुटखा वास्तविक मूल्य से 3 गुना ज्यादा कीमत पर बेच रहा था.बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान लाखों रुपये का माल इलाके में खपाया गया. वहीं लोरमी इलाके में इसी तरह की कार्रवाई अन्य दुकानों में भी की गई. राजस्व और नगर पंचायत की संयुक्त टीम की कार्रवाई से इलाके के किराना व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

पढ़े- पुलिस विभाग ऑनलाइन दर्ज करेगा रोज का लेखा जोखा

इन दुकानों पर हुई कार्रवाई

लोरमी के वार्ड क्रमांक 7 में रानीगांव के कमल किराना स्टोर में 78 पैकेट गुटखा, 22 पैकेट गुड़ाखू जब्त किए गए हैं. यहां 25 रुपये मूल्य के गुड़ाखू को 50 रुपए में बेचा जा रहा था. मामला सामने आने पर दुकान को सील किया गया है. वहीं रानीगांव के ही आकाश किराना स्टोर में भी कार्रवाई की गई. यहां 45 पेटी (60ग्राम),32 पेटी (150ग्राम) के गुड़ाखू जबकि 17 पैकेट गुटखा के पैकेट की जब्ती कार्रवाई की गई.

मुंगेली : राजस्व और नगर पंचायत विभाग की संयुक्त टीम ने दो किराना दुकानों में छापामार कार्रवाई की और लाखों रुपये का गुड़ाखू और गुटखा जब्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार लोरमी के रानीगांव स्थित आकाश किराना स्टोर में भारी मात्रा में गुड़ाखू और पान मसाला गुटखा रखे होने और ज्यादा कीमतों में बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी.

किराना दुकानों में छापामार कार्रवाई

तहसीलदार और लोरमी नगर पंचायत की सीएमओ के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. दुकान संचालक गुड़ाखू और गुटखा वास्तविक मूल्य से 3 गुना ज्यादा कीमत पर बेच रहा था.बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान लाखों रुपये का माल इलाके में खपाया गया. वहीं लोरमी इलाके में इसी तरह की कार्रवाई अन्य दुकानों में भी की गई. राजस्व और नगर पंचायत की संयुक्त टीम की कार्रवाई से इलाके के किराना व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

पढ़े- पुलिस विभाग ऑनलाइन दर्ज करेगा रोज का लेखा जोखा

इन दुकानों पर हुई कार्रवाई

लोरमी के वार्ड क्रमांक 7 में रानीगांव के कमल किराना स्टोर में 78 पैकेट गुटखा, 22 पैकेट गुड़ाखू जब्त किए गए हैं. यहां 25 रुपये मूल्य के गुड़ाखू को 50 रुपए में बेचा जा रहा था. मामला सामने आने पर दुकान को सील किया गया है. वहीं रानीगांव के ही आकाश किराना स्टोर में भी कार्रवाई की गई. यहां 45 पेटी (60ग्राम),32 पेटी (150ग्राम) के गुड़ाखू जबकि 17 पैकेट गुटखा के पैकेट की जब्ती कार्रवाई की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.