मुंगेली: पीसीसी चीफ मोहन मरकाम छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम एक दिवसीय दौरे पर मुंगेली जिले के लोरमी पहुंचे. उन्होंने कोदवा महंत गांव में आदिवासी समाज की ओर से आयोजित शहादत दिवस कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान मोहन मरकाम ने छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह के अन्याय और अत्याचार के खिलाफ छेड़े गए आंदोलन को याद किया. वहीं छत्तीसगढ़ सरकार की दो साल के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उपलब्धियां गिनाई.
कार्यक्रम के दौरान मोहन मरकाम ने कहा कि 36 में से 24 वादे भूपेश सरकार पूरी कर चुकी है. वहीं जो बच गए हैं, उनपर काम किया जा रहा है. कार्यक्रम में संसदीय सचिव और आदिवासी समाज के नेता शिशुपाल सोरी और विधायक गुलाब कमरो भी मौजूद रहे.
पढ़ें-पेंड्रा पहुंचे पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर दिया बयान
कांग्रेस में उभरी खेमेबाजी
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के लोरमी दौरे के दौरान कांग्रेस के संगठन से जुड़े नेताओं में गुटबाजी भी देखी गई. लोरमी नगर में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के पहुंचने पर कांग्रेस के संगठन से जुड़े दो नेताओं के नेतृत्व में अलग-अलग जगह पर शक्ति प्रदर्शन किया गया.