मुंगेलीः लोरमी थाना क्षेत्र के सहसपुर गांव में 2 किसानों के पैरावट में भीषण आग लग गई. आग लगने की घटना के पीछे शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सहसपुर गांव में दो किसानों के 20 एकड़ पैरावट में अचानक आग लग जाने से पूरा पैरावत जलकर खाक हो गया है. आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि गांव में कच्चे मकानों के जलने की डर सताने लगा था.
दो भाइयों के पैरावट में लगी आग
ग्रामीणों ने बताया कि दो भाइयों का कोठार खेत के समीप एक ही जगह पर बनाया गया था. उन्होंने बताया कि इस घटना में उदय राम साहू और उसके भाई भाऊ राम साहू का कोठार जल कर खाक हो गया है. दोनों भाइयों के धान के फसल कटने के बाद पैरावट कोठार में ही रखा हुआ था.
धमतरी के शोभाराम देवांगन स्कूल में आग लगने से दस्तावेज जलकर खाक
समय पर नहीं पहुंची दमकल की टीम
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना चिल्फी चौकी को दी थी. सूचना देने के बाद भी घंटे भर से अधिक देरी से दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. दमकल की टीम को देर से पहुंचने से ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई. ग्रामीणों ने बताया कि घटना के काफी देर बाद लोरमी नगर पंचायत से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. इस बीच ग्रामीण आग बुझाने में जुटे रहे. ग्रामीणों का आरोप है कि आग तेजी से फैलती जा रही थी. उनका कहना था कि आग बस्ती तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. कई घर आग में जल जाते. इन आशंकाओं को लेकर ग्रामीण प्रशासन से नाराज दिखाई दिए.