मुंगेली: छत्तीसगढ़ सरकार की नई आरक्षण नीति के खिलाफ प्रदेश में विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में सोमवार को मुंगेली के लोरमी इलाके में सवर्ण समाज ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
इस दौरान सवर्ण समाज ने बाइक रैली निकालकर राज्यपाल के नाम लोरमी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर आरक्षण वापस लेने की मांग की. वहीं सवर्ण समाज ने आरक्षण वापस नहीं लेने की स्थिति में आगामी दिनों में जिलास्तर पर प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है.
पढ़ें: आरक्षण पर चुप क्यों हैं रमन सिंह : सीएम भूपेश
समाज ने संविधान उल्लंघन बताया
गौरतलब है कि 15 अगस्त को छत्तीसगढ़ सरकार नें नई आरक्षण नीति लागू करते हुए आरक्षण का प्रतिशत बढ़ाकर 58 से 72 कर दिया है. जिसे सवर्ण समाज भारतीय संविधान और सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित सीमा का उल्लंघन बता रहा है. इसी के विरोध में सवर्ण समाज ने सामान्य हित सुरक्षा मंच के बैनर तले अपना प्रदर्शन किया.