मुंगेली: मुंगेली जिले के सरकारी शराब की दुकान में हुई लूट की वारदात के मामले में 8 दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. 9 लाख रुपयों की लूट के मामले में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.
जानें पूरा मामला (Robbery case in liquor shop of Mungeli)
बीेते 15-16 जनवरी को दरमियानी रात को मुंगेली के सरगांव थाना क्षेत्र में स्थित मौहारपारा शराब भट्ठी में अज्ञात नकाबपोश लुटेरों ने धावा बोलकर लाखों रुपयों से भरी तिजोरी लूट ली और फरार हो गए. नकाबपोश लुटेरों ने इस दौरान शराब दुकान की सुरक्षा में तैनात दो सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर पूरी लूट की घटना को अंजाम दिया था. साथ ही शराब दुकान में लगे कैमरे के डीवीआर को भी लुटेरे अपने साथ लेकर चले गये थे. सरगांव थाना में दर्ज रिपोर्ट में बताया गया है कि जिस तिजोरी को लुटेरे लूटकर फरार हुए हैं, उसमें तकरीबन 9 लाख रुपये कैश था. 8 दिन से अधिक का वक्त गुजर जाने के बाद भी मुंगेली पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं.
यह भी पढ़ें: रायपुर में वृद्ध किसान से हजारों रुपए लूटने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीसीटीवी फुटेज मिलने की बात
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, भटगांव इलाके में आरोपियों के संबंध में पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे हैं. आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज के संबंध में जब एसडीओपी मुंगेली साधना सिंह से बात की गई उन्होंने बताया कि कुछ संदिग्धों के फुटेज भटगांव क्षेत्र में पुलिस को मिले है. जिसकी जांच की जा रही है.
चोरी के कई मामले में आज भी अनसुलझे
जिले के इस बड़े लूट के मामले में पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती लुटेरों की ओर से दी गई है. जिस पर पुलिस को अभी तक किसी तरह की कोई सफलता नहीं मिल पायी है. बीते साल भी जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी के कई मामले सामने आये थे. जिसका खुलासा आज तक नहीं हो सका है.