मुंगेली: शहर के नितेश साहू को केंद्रीय युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय की ओर से नेशनल यूथ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजीजू के हाथों दिल्ली में नितेश को यह सम्मान मिला. केंद्रीय खेल मंत्री ने साहू को 50 हजार नकद, प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया. उन्हें यह अवॉर्ड गांव की स्वच्छता और आर्थिक उन्नति के लिए सर्वश्रेष्ठ माध्यम बताने के अलावा उनकी ओर से किए जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए दिया गया है. सम्मान मिलने से जिले के लोग खुश हैं.
पिछले 3 सालों की सामाजिक गतिविधियां
नितेश जिले के लोरमी ब्लाक के ग्राम फुलवारी में अपने कृषक पिता और माता के साथ रहते हैं. साहू को यह अवॉर्ड उनके पिछले तीन साल की सामाजिक गतिविधियों का मूल्यांकन कर दिया गया. नितेश ने सन् 2017 में ही इस पर काम शुरू कर दिया था. उन्होंने अपने गांव और आस-पास के गांवों में लोगों को अधिक से अधिक संख्या में घुरुवा बनाने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने एक शोध पत्र तैयार किया, जिसमें बताया कि गांव की आर्थिक समृद्धि पर्यावरण संरक्षण तथा स्वच्छता के लिए घुरुवा का होना कितना जरूरी है. यह गांव को स्वच्छ रखने की यह वर्षों पुरानी परंपरा है. इस पत्र को उन्होंने यूनाइटेड नेशंस की स्वास्थ्य शाखा में सीधे भेजा.
पढ़ें- पद्मश्री दामोदर गणेश बापट का निधन, कुष्ठरोगियों की सेवा में व्यवधान न हो इसलिए नहीं की शादी
बदलाव के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं
उनका कहना है कि वे गांव में ही रहकर बदलाव के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं. कला से स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने के बाद वे नेहरू युवा केंद्र से जुड़े. केंद्र के जिला समन्वयक राकेश शर्मा से मार्गदर्शन मिला और बिलासपुर जिले के युवाओं को जागरूक करने के लिए कार्य किया.