मुंगेली: अचानकमार टाइगर रिजर्व प्रबंधन के मुताबिक 1 जनवरी से लमनी रेंज के आमाडोब और कुरदर से नये गेट खोले जा रहे हैं. नए गेट के खुलने से पेंड्रा इलाके और मध्यप्रदेश से अमरकंटक के रास्ते आने वाले पर्यटकों को अब ज्यादा दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. पर्यटक इन गेटों के जरिए सफारी का आनंद ले सकेंगे. वर्तमान में एटीआर में जंगल की सफारी के लिए केवल एक गेट अचानकमार में स्थित है. इस गेट का उपयोग सफारी के लिए किया जाता है.
यह भी पढ़ेंः मुंगेली में मृत शिक्षक का ट्रांसफर, स्कूल शिक्षा विभाग पर उठे सवाल
पर्यटक ले जा सकेंगे निजी वाहन
एटीआर के डिप्टी डायरेक्टर का कहना है कि नये गेट में वर्तमान में गाड़ियों की व्यवस्था नहीं रहेगी. ऐसे में पर्यटकों के निजी चार पहिया वाहनों को जंगल के अंदर ले जाने की परमिशन दी जाएगी. लेकिन जंगल के अंदर केवल उन्ही वाहनों को जाने दिया जायेगा, जिन वाहनों का ग्राउंड क्लियरेंस 180 एमएम या उससे अधिक होगा. पर्यटकों को अपने साथ एक गाइड ले जाना अनिवार्य होगा. टाइगर रिजर्व के सभी नियम कायदों का पालन करना भी अनिवार्य होगा.
लंबे समय से की जा रही थी मांग
एटीआर में नये गेट खोले जाने की लंबे समय से मांग की जा रही थी. नवगठित पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिले के लोग लंबे समय से मांग कर रहे थे. दरअसल इधर से आने वाले पर्यटकों को लंबी दूरी तय कर अचानकमार पहुंचना पड़ता था. अब आमाडोब और कुरदर गेट के खुल जाने से इन इलाकों से आने वाले पर्यटकों को फायदा होगा. टूरिस्ट कम दूरी के बाद एटीआर एंट्री गेट मिल सकेगा.