ETV Bharat / state

पर्यटकों के लिए अच्छी खबर: 1 जनवरी से अचानकमार टाइगर रिजर्व में 2 नए गेट खुलेंगे - Latest Mungeli news

New gates in Achanakmar Tiger Reserve : छत्तीसगढ़ के पर्यटन प्रेमियों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है. नए साल के मौके पर प्रदेश के सबसे बड़े टाइगर रिजर्व में शामिल लोरमी के अचानकमार टाइगर रिजर्व में दो नये गेट पर्यटकों के लिए खोले जा रहे हैं.

2 new gates will open in Achanakmar Tiger Reserve from January
जनवरी से अचानकमार टाइगर रिजर्व में 2 नए गेट खुलेंगे
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 2:59 PM IST

Updated : Dec 30, 2021, 4:01 PM IST

मुंगेली: अचानकमार टाइगर रिजर्व प्रबंधन के मुताबिक 1 जनवरी से लमनी रेंज के आमाडोब और कुरदर से नये गेट खोले जा रहे हैं. नए गेट के खुलने से पेंड्रा इलाके और मध्यप्रदेश से अमरकंटक के रास्ते आने वाले पर्यटकों को अब ज्यादा दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. पर्यटक इन गेटों के जरिए सफारी का आनंद ले सकेंगे. वर्तमान में एटीआर में जंगल की सफारी के लिए केवल एक गेट अचानकमार में स्थित है. इस गेट का उपयोग सफारी के लिए किया जाता है.

लोरमी का अचानकमार टाइगर रिजर्व

यह भी पढ़ेंः मुंगेली में मृत शिक्षक का ट्रांसफर, स्कूल शिक्षा विभाग पर उठे सवाल

पर्यटक ले जा सकेंगे निजी वाहन

एटीआर के डिप्टी डायरेक्टर का कहना है कि नये गेट में वर्तमान में गाड़ियों की व्यवस्था नहीं रहेगी. ऐसे में पर्यटकों के निजी चार पहिया वाहनों को जंगल के अंदर ले जाने की परमिशन दी जाएगी. लेकिन जंगल के अंदर केवल उन्ही वाहनों को जाने दिया जायेगा, जिन वाहनों का ग्राउंड क्लियरेंस 180 एमएम या उससे अधिक होगा. पर्यटकों को अपने साथ एक गाइड ले जाना अनिवार्य होगा. टाइगर रिजर्व के सभी नियम कायदों का पालन करना भी अनिवार्य होगा.

लंबे समय से की जा रही थी मांग

एटीआर में नये गेट खोले जाने की लंबे समय से मांग की जा रही थी. नवगठित पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिले के लोग लंबे समय से मांग कर रहे थे. दरअसल इधर से आने वाले पर्यटकों को लंबी दूरी तय कर अचानकमार पहुंचना पड़ता था. अब आमाडोब और कुरदर गेट के खुल जाने से इन इलाकों से आने वाले पर्यटकों को फायदा होगा. टूरिस्ट कम दूरी के बाद एटीआर एंट्री गेट मिल सकेगा.

मुंगेली: अचानकमार टाइगर रिजर्व प्रबंधन के मुताबिक 1 जनवरी से लमनी रेंज के आमाडोब और कुरदर से नये गेट खोले जा रहे हैं. नए गेट के खुलने से पेंड्रा इलाके और मध्यप्रदेश से अमरकंटक के रास्ते आने वाले पर्यटकों को अब ज्यादा दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. पर्यटक इन गेटों के जरिए सफारी का आनंद ले सकेंगे. वर्तमान में एटीआर में जंगल की सफारी के लिए केवल एक गेट अचानकमार में स्थित है. इस गेट का उपयोग सफारी के लिए किया जाता है.

लोरमी का अचानकमार टाइगर रिजर्व

यह भी पढ़ेंः मुंगेली में मृत शिक्षक का ट्रांसफर, स्कूल शिक्षा विभाग पर उठे सवाल

पर्यटक ले जा सकेंगे निजी वाहन

एटीआर के डिप्टी डायरेक्टर का कहना है कि नये गेट में वर्तमान में गाड़ियों की व्यवस्था नहीं रहेगी. ऐसे में पर्यटकों के निजी चार पहिया वाहनों को जंगल के अंदर ले जाने की परमिशन दी जाएगी. लेकिन जंगल के अंदर केवल उन्ही वाहनों को जाने दिया जायेगा, जिन वाहनों का ग्राउंड क्लियरेंस 180 एमएम या उससे अधिक होगा. पर्यटकों को अपने साथ एक गाइड ले जाना अनिवार्य होगा. टाइगर रिजर्व के सभी नियम कायदों का पालन करना भी अनिवार्य होगा.

लंबे समय से की जा रही थी मांग

एटीआर में नये गेट खोले जाने की लंबे समय से मांग की जा रही थी. नवगठित पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिले के लोग लंबे समय से मांग कर रहे थे. दरअसल इधर से आने वाले पर्यटकों को लंबी दूरी तय कर अचानकमार पहुंचना पड़ता था. अब आमाडोब और कुरदर गेट के खुल जाने से इन इलाकों से आने वाले पर्यटकों को फायदा होगा. टूरिस्ट कम दूरी के बाद एटीआर एंट्री गेट मिल सकेगा.

Last Updated : Dec 30, 2021, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.