मुंगेली: जिले में सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. दुकानों से लेकर बैंकों तक अमूमन एक सा ही नजारा देखने को मिल रहा है. जबकि मुंगेली जिला कोरोना पॉजिटव के बढ़ते संक्रमण के बाद हाट स्पॉट बना हुआ है, पिछले 14 दिनों में यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 82 तक पहुंच गई है और सरकार ने जिले को रेड जोन में रखा है. जिसके तहत वो सभी नियम लागू होना है जो बीमारी के संक्रमण और रोकथाम के लिए आवश्यक है.
रेड जोन के बावजूद लापरवाही
लेकिन मुंगेली की स्थिति को देखते हुए रेड जोन की सतर्कता कहीं भी देखने को नहीं मिल रही है.जिला प्रशासन की तरफ से जारी कुछ छूट का लोग गलत उपयोग कर रहे है. सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा के तमाम उपाय अपनाने की अपील के बाद भी शहर के बाजार, बैंकों और सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़ नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है.
लोगों ने बढ़ाई मुसीबत
कलेक्टर ने 8 दिनों से जारी कम्प्लीट लॉकडाउन के बीच किराना दुकान, दूध,और खुदरा सब्जी की दुकानों को लॉकडाउन से कुछ घंटों के लिए छूट दिया, इस दौरान लोगों ने नियमों को ताक पर रखते हुए शहर में जोखिम बढ़ाने वाला काम किया है. भीड़ ये भी भूल गयी कि मुंगेली जिला कोरोना मरीज के मामले में प्रदेश में सबसे आगे है और हर रोज मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.
नियमों का पालन कराने में प्रशासन फेल
वहीं प्रशासन भी इस अव्यवस्था को रोकने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है, जाहिर है कि अगर यही हाल रहा तो जिले में कोरोना के कम्युनिटी संक्रमण का खतरा बढ़ेगा और स्थिति पहले से कहीं ज्यादा भयावह हो सकती है.