ETV Bharat / state

Mungeli Woman Dies In delivery: मुंगेली में प्रसव के दौरान महिला की मौत, अस्पताल में परिजनों का हंगामा - Uproar in hospital in Mungeli

Mungeli Woman Dies In delivery: मुंगेली में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.

Mungeli Anya Hospital Big Negligence
मुंगेली आन्या अस्पताल की बड़ी लापरवाही
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 27, 2023, 7:00 PM IST

मुंगेली में इलाज के दौरान महिला की मौत

मुंगेली: जिले के लोरमी में एक निजी अस्पताल की लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां ऑपरेशन के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई.महिला का नाम शारदा राजपूत है. महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही के कारण महिला का ज्यादा खून बह गया जिससे उसकी मौत हो गई.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला मुंगेली जिला के लोरमी का है. लोरमी के एक निजी अस्पताल पर प्रसव के दौरान लापरवाही का आरोप लगा है. डॉक्टरों की लापरवाही में महिला की मौत भी हो गई है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि शासकीय अस्पताल से गर्भवती को गुरुवार देर रात लेकर परिजन लोरमी के आन्या अस्पताल पहुंचे थे. यहां बिना स्त्री रोग विशेषज्ञ और एनेस्थीसिया डॉक्टर के ही गर्भवती का ऑपरेशन कर दिया.ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों के अनुसार अस्पताल के लापरवाह स्टाफ ने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की अनुपस्थिति में ही शारदा का ऑपरेशन कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, शुक्रवार सुबह परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

सरकारी अस्पताल से मेरी पत्नी को रेफर कर दिया गया. मैं आन्या अस्पताल आया. यहां बगैर मेरे परमिशन के मेरी पत्नी का ऑपरेशन कर दिया गया. ऑपरेशन के दौरान अधिक ब्लड गिरने से उसकी मौत हो गई. वहां कोई सीनियर डॉक्टर भी नहीं था. -दुर्गेश राजपूत, मृतका का पति

Uproar On Two Deaths In Ambikapur: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो मौतों पर बवाल, हॉस्पिटल प्रबंधन पर लगा लापरवाही का आरोप, मामले में जांच शुरू
AMCH का SNCU बना मासूमों की कब्रगाह, चार मौतों का जिम्मेदार कौन ?
सड़क न होने के चलते समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस, तो बीमारी से हो गई युवक की मौत

घटना के बाद सक्रिय हुए अफसर: मामले की सूचना पाकर एसडीएम पार्वती पटेल, बीएमओ जीएस दाऊ और एसडीओपी माधुरी धिरही पुलिस स्टाफ के सा​थ अस्पताल पहुंची और कार्रवाई में जुट गई है. लोरमी पुलिस ने आन्या हॉस्पिटल के संचालक महेंद्र साहू और स्टाफ जितेंद्र साहू को हिरासत में लेकर लोरमी थाना ले गए. इस दौरान लोरमी नहर के पास ही आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने उन्हें रोक लिया. इस दौरान परिजनों ने जमकर हंगामा किया. ​हालांकि पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को समझाइश देकर दोनों को थाने लेकर गए.

महिला के मौत की जानकारी मिली है. जांच टीम गठित की जा रही है. जांच टीम जांच करेगी. इसके बाद दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.-पार्वती पटेल, एसडीएम, लोरमी

बगैर अनुमति संचालित है आन्या अस्पताल: बताया जा रहा है कि आन्या अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया है. बावजूद इसके फर्जी तरीके से अस्पताल का संचालन बिना अनुमति के किया जा रहा है. यहां नर्सिंग होम एक्ट का खुलेआम उल्लंघन भी किया जा रहा है. फिलहाल अस्पताल को सील कर दिया गया है. वहीं मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया है ताकि मौत के वास्तविक कारण का पता लगाया जा सके.

वहीं, आन्या अस्पताल के तरह कई अस्पताल बगैर लाइसेंस के चल रहे हैं. इस बारे में स्वास्थ्य महकमे को जानकारी है.बावजूद ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है. ऐसे लोगों के कारण ही आम लोगों की जान पर बन आती है.

मुंगेली में इलाज के दौरान महिला की मौत

मुंगेली: जिले के लोरमी में एक निजी अस्पताल की लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां ऑपरेशन के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई.महिला का नाम शारदा राजपूत है. महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही के कारण महिला का ज्यादा खून बह गया जिससे उसकी मौत हो गई.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला मुंगेली जिला के लोरमी का है. लोरमी के एक निजी अस्पताल पर प्रसव के दौरान लापरवाही का आरोप लगा है. डॉक्टरों की लापरवाही में महिला की मौत भी हो गई है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि शासकीय अस्पताल से गर्भवती को गुरुवार देर रात लेकर परिजन लोरमी के आन्या अस्पताल पहुंचे थे. यहां बिना स्त्री रोग विशेषज्ञ और एनेस्थीसिया डॉक्टर के ही गर्भवती का ऑपरेशन कर दिया.ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों के अनुसार अस्पताल के लापरवाह स्टाफ ने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की अनुपस्थिति में ही शारदा का ऑपरेशन कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, शुक्रवार सुबह परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

सरकारी अस्पताल से मेरी पत्नी को रेफर कर दिया गया. मैं आन्या अस्पताल आया. यहां बगैर मेरे परमिशन के मेरी पत्नी का ऑपरेशन कर दिया गया. ऑपरेशन के दौरान अधिक ब्लड गिरने से उसकी मौत हो गई. वहां कोई सीनियर डॉक्टर भी नहीं था. -दुर्गेश राजपूत, मृतका का पति

Uproar On Two Deaths In Ambikapur: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो मौतों पर बवाल, हॉस्पिटल प्रबंधन पर लगा लापरवाही का आरोप, मामले में जांच शुरू
AMCH का SNCU बना मासूमों की कब्रगाह, चार मौतों का जिम्मेदार कौन ?
सड़क न होने के चलते समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस, तो बीमारी से हो गई युवक की मौत

घटना के बाद सक्रिय हुए अफसर: मामले की सूचना पाकर एसडीएम पार्वती पटेल, बीएमओ जीएस दाऊ और एसडीओपी माधुरी धिरही पुलिस स्टाफ के सा​थ अस्पताल पहुंची और कार्रवाई में जुट गई है. लोरमी पुलिस ने आन्या हॉस्पिटल के संचालक महेंद्र साहू और स्टाफ जितेंद्र साहू को हिरासत में लेकर लोरमी थाना ले गए. इस दौरान लोरमी नहर के पास ही आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने उन्हें रोक लिया. इस दौरान परिजनों ने जमकर हंगामा किया. ​हालांकि पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को समझाइश देकर दोनों को थाने लेकर गए.

महिला के मौत की जानकारी मिली है. जांच टीम गठित की जा रही है. जांच टीम जांच करेगी. इसके बाद दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.-पार्वती पटेल, एसडीएम, लोरमी

बगैर अनुमति संचालित है आन्या अस्पताल: बताया जा रहा है कि आन्या अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया है. बावजूद इसके फर्जी तरीके से अस्पताल का संचालन बिना अनुमति के किया जा रहा है. यहां नर्सिंग होम एक्ट का खुलेआम उल्लंघन भी किया जा रहा है. फिलहाल अस्पताल को सील कर दिया गया है. वहीं मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया है ताकि मौत के वास्तविक कारण का पता लगाया जा सके.

वहीं, आन्या अस्पताल के तरह कई अस्पताल बगैर लाइसेंस के चल रहे हैं. इस बारे में स्वास्थ्य महकमे को जानकारी है.बावजूद ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है. ऐसे लोगों के कारण ही आम लोगों की जान पर बन आती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.