ETV Bharat / state

Fire In Motorcycle Showroom :मोटरसाइकिल शोरूम में आग से करोड़ों का नुकसान, डेढ़ घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड

Fire In Motorcycle Showroom मुंगेली के लोरमी में आग के कारण करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया.आग की सूचना देने के बाद भी डेढ़ घंटे तक मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंची. जिसके कारण आग ने भयानक रूप ले लिया.Mungeli News

Mungeli News
मोटरसाइकिल शोरूम में आग से करोड़ों का नुकसान
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 1:03 PM IST

मोटरसाइकिल शोरूम में आग

मुंगेली : लोरमी में बाइक शोरूम में आग लगने से करोड़ों का नुकसान हो गया. देर रात हुई दुर्घटना में नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है.सूचना देने के बाद भी नगर पंचायत की ओर से आग बुझाने की टीम नहीं आई.डेढ़ घंटे बाद जब दमकल की टीम पहुंची तो शोरूम में सिवाए आग की लपटों और राख के कुछ नहीं बचा था.

कहां की है घटना : लोरमी के महेश मोटर्स के हीरो बाइक शोरुम में भीषण आग लगी. इस घटना में पूरा शो रुम धू-धूकर जल गया. रोज की तरह रात साढ़े 7 बजे शो रुम संचालक नें शो रुम बंद किया था. लेकिन रात दस बजे शो रूम से आग की लपटे उठने लगी.इसकी जानकारी शो रूम संचालक को दी गई.शो रूम ने आग बुझाने के लिए दमकल की टीम को सूचना दी.लेकिन टीम मौके पर डेढ़ घंटे बाद पहुंची.


मौके से नदारद रही दमकल टीम : आग लगने की घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस प्रशासन और बिजली विभाग की टीम पहुंच गई. लेकिन आग को बुझाने वाली दमकल टीम नदारद थी.डेढ़ घंटे तक पुलिस और शोरूम का संचालक आग की तबाही को देखती रही.दमकल की देरी के कारण आग एक हिस्से से बढ़कर दूसरे हिस्से में फैली.जिसकी वजह से पूरा शो रूम चपेट में आ गया. इस दौरान शो रुम के अंदर से लगभग 40 से अधिक तेज धमाके भी हुए. लगभग डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.


नगर पंचायत अध्यक्ष के घर के बाजू में हुई घटना: हम आपको बता दें कि जिस जगह पर आग लगी है उससे महज 8 फीट की दूरी पर नगर पंचायत अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला का मकान है. ऐसे में समझा जा सकता है कि नगर पंचायत अध्यक्ष के मकान से लगे होने के बाद भी फायर ब्रिगेड को पहुंचने में इतना वक्त लगना किसी लापरवाही से कम नहीं है.


आग से करोड़ों का नुकसान : अभी तक की मिली जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त लगभग 65 नई मोटरसाइकिल, 40 पुरानी मोटरसाइकिल और सर्विसिंग के लिए आई मोटर बाइक रखीं हुईं थी.वहीं शोरूम में मौजूद ऑटो पार्ट्स भी जलकर राख हुए हैं.इस आगजनी से लगभग दो करोड़ के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

बच्चों के भविष्य के लिए कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
Dhamtari News: धमतरी में जर्जर स्कूल भवन के निर्माण को लेकर स्कूली बच्चों का प्रदर्शन
भू- माफिया के कब्जे के खिलाफ बच्चों का प्रदर्शन, CM भूपेश बघेल ने दी थी दान

कैसे लगी आग : घटना के बाद लोरमी-कवर्धा मार्ग पर लंबा जाम भी लग गया था. देर रात तक सड़क पर सैकड़ों की संख्या में लोग खड़े थे. वहीं आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है. शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की बात सामने आई है.वहीं आग के कारण बर्बाद हो चुका शो रूम संचालक सदमे में है.

मोटरसाइकिल शोरूम में आग

मुंगेली : लोरमी में बाइक शोरूम में आग लगने से करोड़ों का नुकसान हो गया. देर रात हुई दुर्घटना में नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है.सूचना देने के बाद भी नगर पंचायत की ओर से आग बुझाने की टीम नहीं आई.डेढ़ घंटे बाद जब दमकल की टीम पहुंची तो शोरूम में सिवाए आग की लपटों और राख के कुछ नहीं बचा था.

कहां की है घटना : लोरमी के महेश मोटर्स के हीरो बाइक शोरुम में भीषण आग लगी. इस घटना में पूरा शो रुम धू-धूकर जल गया. रोज की तरह रात साढ़े 7 बजे शो रुम संचालक नें शो रुम बंद किया था. लेकिन रात दस बजे शो रूम से आग की लपटे उठने लगी.इसकी जानकारी शो रूम संचालक को दी गई.शो रूम ने आग बुझाने के लिए दमकल की टीम को सूचना दी.लेकिन टीम मौके पर डेढ़ घंटे बाद पहुंची.


मौके से नदारद रही दमकल टीम : आग लगने की घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस प्रशासन और बिजली विभाग की टीम पहुंच गई. लेकिन आग को बुझाने वाली दमकल टीम नदारद थी.डेढ़ घंटे तक पुलिस और शोरूम का संचालक आग की तबाही को देखती रही.दमकल की देरी के कारण आग एक हिस्से से बढ़कर दूसरे हिस्से में फैली.जिसकी वजह से पूरा शो रूम चपेट में आ गया. इस दौरान शो रुम के अंदर से लगभग 40 से अधिक तेज धमाके भी हुए. लगभग डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.


नगर पंचायत अध्यक्ष के घर के बाजू में हुई घटना: हम आपको बता दें कि जिस जगह पर आग लगी है उससे महज 8 फीट की दूरी पर नगर पंचायत अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला का मकान है. ऐसे में समझा जा सकता है कि नगर पंचायत अध्यक्ष के मकान से लगे होने के बाद भी फायर ब्रिगेड को पहुंचने में इतना वक्त लगना किसी लापरवाही से कम नहीं है.


आग से करोड़ों का नुकसान : अभी तक की मिली जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त लगभग 65 नई मोटरसाइकिल, 40 पुरानी मोटरसाइकिल और सर्विसिंग के लिए आई मोटर बाइक रखीं हुईं थी.वहीं शोरूम में मौजूद ऑटो पार्ट्स भी जलकर राख हुए हैं.इस आगजनी से लगभग दो करोड़ के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

बच्चों के भविष्य के लिए कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
Dhamtari News: धमतरी में जर्जर स्कूल भवन के निर्माण को लेकर स्कूली बच्चों का प्रदर्शन
भू- माफिया के कब्जे के खिलाफ बच्चों का प्रदर्शन, CM भूपेश बघेल ने दी थी दान

कैसे लगी आग : घटना के बाद लोरमी-कवर्धा मार्ग पर लंबा जाम भी लग गया था. देर रात तक सड़क पर सैकड़ों की संख्या में लोग खड़े थे. वहीं आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है. शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की बात सामने आई है.वहीं आग के कारण बर्बाद हो चुका शो रूम संचालक सदमे में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.