मुंगेली: इलाके में अचानक मौसम ने करवट ले ली है. इससे पूरा इलाका शीतलहर की चपेट में है. जिलेभर में हर तरफ घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके चलते आवागमन में राहगीरों को दिक्कतें हो रही हैं. वहीं सुबह से ही हो रही भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया.
बारिश की वजह से तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है. इलाके का तापमान घटकर 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. ऐसे में कार्यालयीन दिवस होने के बावजूद ज्यादातर लोग घरों में दुबक कर बैठ गए हैं. शासकीय कार्यालयों में आम दिनों के बजाए आज भीड़ न के बराबर नजर आ रही है. बारिश होने और ठंड के की वजह से शासकीय कार्यालय और सड़कें वीरान पड़ी हैं.
लोरमी में ज्यादा ठंड
वहीं लोरमी इलाका मैकल पर्वत श्रृंखला के तलहटी पर बसा है. ये एरिया पहाड़ी होने की वजह से यहां ठंड बाकी जगहों के मुकाबले कहीं ज्यादा है. पूरा इलाका शीतलहर की चपेट में है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले समय मे ठंड और अधिक बढ़ने की बात कही जा रही है.
अलाव की नहीं व्यवस्था
बता दें कि अमूमन ठंड के दिनों में हर साल नगर पंचायत प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था कराई जाती थी, लेकिन इस साल विभाग के अफसरों के निकाय चुनाव में व्यस्त होने की वजह से प्रशासन अलाव की ओर ध्यान ही नहीं दे रहा है, जिससे देर रात यहां आने वाले यात्रियों और राहगीरों को चौक-चौराहों पर व्यवस्था नहीं हो पाई है.