ETV Bharat / state

मुंगेली कलेक्टर ने लोरमी तहसीलदार को किया सस्पेंड - mungeli updated news

लोरमी तहसीलदार मायानंद चंद्रा की लगातार शिकायत मिल रही थी. जिस पर लोरमी एसडीएम के जांच प्रतिवेदन के आधार पर लोरमी तहसीलदार को सस्पेंड किया गया है.

Mungeli Collector suspended Lormi Tehsildar
कलेक्टर ने लोरमी तहसीलदार को किया सस्पेंड
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 5:47 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 8:14 PM IST

मुंगेली: लोरमी तहसीलदार मायानंद चंद्रा को कलेक्टर ने सस्पेंड किया है. बता दें की निर्वाचन कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे नें लोरमी तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया है.

कलेक्टर ने लोरमी तहसीलदार को किया सस्पेंड

कलेक्टर को लगातार लोरमी तहसीलदार मायानंद चंद्रा की शिकायत मिल रही थी. जिस पर लोरमी एसडीएम के जांच प्रतिवेदन के आधार पर लोरमी तहसीलदार को सस्पेंड किया गया है. लोरमी तहसीलदार और रिटर्निंग आफिसर पंचायत मायानंद चंद्रा के खिलाफ निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने और मुख्यालय से बगैर सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण उन्हें निलंबित किया गया है.

Mungeli Collector suspended Lormi Tehsildar
कलेक्टर ने लोरमी तहसीलदार को किया सस्पेंड

नायब तहसीलदार रिचा सिंह को किया गया मुंगेली में अटैच

मुंगेली कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के मुताबिक निलंबन अवधि में निलंबित तहसीलदार मायानंद चंद्रा मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मुंगेली में अटैच रहेंगे. उनकी जगह जरहागांव की नायब तहसीलदार रिचा सिंह को तहसील कार्यालय में अटैच किया गया है, नए प्रभारी तहसीलदार को रिटर्निंग आफिसर पंचायत की भी जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा मुंगेली तहसीलदार अमित सिन्हा को उपतहसील जरहागांव की जिम्मेदारी दी गई है.

मुंगेली: लोरमी तहसीलदार मायानंद चंद्रा को कलेक्टर ने सस्पेंड किया है. बता दें की निर्वाचन कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे नें लोरमी तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया है.

कलेक्टर ने लोरमी तहसीलदार को किया सस्पेंड

कलेक्टर को लगातार लोरमी तहसीलदार मायानंद चंद्रा की शिकायत मिल रही थी. जिस पर लोरमी एसडीएम के जांच प्रतिवेदन के आधार पर लोरमी तहसीलदार को सस्पेंड किया गया है. लोरमी तहसीलदार और रिटर्निंग आफिसर पंचायत मायानंद चंद्रा के खिलाफ निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने और मुख्यालय से बगैर सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण उन्हें निलंबित किया गया है.

Mungeli Collector suspended Lormi Tehsildar
कलेक्टर ने लोरमी तहसीलदार को किया सस्पेंड

नायब तहसीलदार रिचा सिंह को किया गया मुंगेली में अटैच

मुंगेली कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के मुताबिक निलंबन अवधि में निलंबित तहसीलदार मायानंद चंद्रा मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मुंगेली में अटैच रहेंगे. उनकी जगह जरहागांव की नायब तहसीलदार रिचा सिंह को तहसील कार्यालय में अटैच किया गया है, नए प्रभारी तहसीलदार को रिटर्निंग आफिसर पंचायत की भी जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा मुंगेली तहसीलदार अमित सिन्हा को उपतहसील जरहागांव की जिम्मेदारी दी गई है.

Intro:EXCLUSIVE
मुंगेली- लोरमी तहसीलदार मायानंद चंद्रा को कलेक्टर ने किया सस्पेंड।Body:निर्वाचन कार्य में लापरवाही पाये जाने पर जिले के कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे नें लोरमी तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया है। लोरमी तहसीलदार मायानंद चंद्रा के खिलाफ लगातार शिकायत कलेक्टर को मिल रही थी। जिस पर लोरमी एसडीएम के जांच प्रतिवेदन के आधार पर लोरमी तहसीलदार मायानंद चंद्रा को सस्पेंड किया गया है। लोरमी तहसीलदार और रिटर्निंग आफिसर पंचायत मायानंद चंद्रा के खिलाफ निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतनें और मुख्यालय से बगैर सूचना के अनुपस्थित रहनें के कारण उन्हे निलंबित किया गया है। मुंगेली कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के मुताबिक निलंबन अवधि में निलंबित तहसीलदार मायानंद चंद्रा मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मुंगेली में अटैच रहेंगे। उनकी जगह जरहागांव की नायब तहसीलदार रिचा सिंह को तहसील कार्यालय में अटैच किया गया है। नये प्रभारी तहसीलदार को रिटर्निंग आफिसर पंचायत की भी जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा मुंगेली तहसीलदार अमित सिन्हा को उपतहसील जरहागांव की जिम्मेदारी दी गई है। Conclusion:बाइट-1-डा.सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे (कलेक्टर,मुंगेली)

रिपोर्ट-शशांक दुबे,ईटीवी भारत मुंगेली
Last Updated : Jan 14, 2020, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.