मुंगेली: लोरमी तहसीलदार मायानंद चंद्रा को कलेक्टर ने सस्पेंड किया है. बता दें की निर्वाचन कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे नें लोरमी तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया है.
कलेक्टर को लगातार लोरमी तहसीलदार मायानंद चंद्रा की शिकायत मिल रही थी. जिस पर लोरमी एसडीएम के जांच प्रतिवेदन के आधार पर लोरमी तहसीलदार को सस्पेंड किया गया है. लोरमी तहसीलदार और रिटर्निंग आफिसर पंचायत मायानंद चंद्रा के खिलाफ निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने और मुख्यालय से बगैर सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण उन्हें निलंबित किया गया है.
नायब तहसीलदार रिचा सिंह को किया गया मुंगेली में अटैच
मुंगेली कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के मुताबिक निलंबन अवधि में निलंबित तहसीलदार मायानंद चंद्रा मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मुंगेली में अटैच रहेंगे. उनकी जगह जरहागांव की नायब तहसीलदार रिचा सिंह को तहसील कार्यालय में अटैच किया गया है, नए प्रभारी तहसीलदार को रिटर्निंग आफिसर पंचायत की भी जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा मुंगेली तहसीलदार अमित सिन्हा को उपतहसील जरहागांव की जिम्मेदारी दी गई है.