मुंगेलीः कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपील के बाद जनता कर्फ्यू को जिले में व्यापक समर्थन मिल रहा है. जनता कर्फ्यू के मद्देनजर लोग सुबह से ही अपने घरों में है और सड़कें पूरी तरह से वीरान नजर आ रही हैं. जिससे शहर में सभी ओर सन्नाटा पसरा हुआ है. कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जिले के लोग बेहद जागरूक दिखाई दे रहे हैं. जिला मुख्यालय के अलावा लोरमी,पथरिया और सरगांव इलाके के मार्केट भी पूरी तरह से बंद हैं.
जनता कर्फ्यू का लोरमी इलाके में भी व्यापक असर देखने को मिल रहा है. आम दिनों में जहां छोटे शहरों की दुकानें सुबह से ही खुल जाती हैं. वहीं आज जनता कर्फ्यू की वजह से दुकानें पूरी तरह से बंद हैं. जिले में परिवहन भी पूरी तरह से बंद है.
प्रशासन मुस्तैद
जनता कर्फ्यू के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. लोरमी एसडीएम रुचि शर्मा और एसडीओपी कादिर खान अपनी टीम के साथ पूरे इलाके में नजर बनाए हुए हैं. इससे साथ ही जो लोग घरों के बाहर भी खड़े हैं या निकल रहे है उन्हें समझाइस देकर घर भेजा जा रहा है. साथ ही प्रशासन लोगों को इस वायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद की अपील करने के साथ लोगों को जागरुक कर रहा है.