मुंगेली : कहते हैं जब इश्क का बुखार चढ़ता है तो जल्दी उतरता नहीं है. फिर इंसान चाहकर भी सही और गलत में फर्क समझ नहीं पाता. यूं तो कहा जाता है कि दो लोगों की जोड़ी ऊपर बैठे ईश्वर बनाते हैं, लेकिन यहां जेल जाने के डर से आनन-फानन में जोड़ी बना ली गई है. इश्क का यह वाकया हुआ है मुंगेली में एक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (Block Education Officer) के साथ. बीईओ पहले से ही शादीशुदा (married) हैं. लेकिन उनके सिर इश्क का खुमार ऐसा चढ़ा कि वे चाहकर भी इसे उतार न सके. अपने विवाहेतर संबंधों में जान फूंकते हुए उन्होंने एक बार फिर से अपनी प्रेमिका से शादी रचाई है. यह मामला मुंगेली में दिलचस्प बना हुआ है, जबकि शिक्षा विभाग शर्मसार हो रहा है.
आखिरकार बीईओ ने निभाया "आशिकी" का वादा
बता दें कि बिल्हा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पीएस बेदी (54) ने आखिरकार अपनी 23 वर्षीय प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड से शादी कर ही ली. 28 अगस्त को जरहागांव थाने में चले 5 घंटे के तमाशे के बाद रिपोर्ट न दर्ज कराने के मान-मनौव्वल और फिर बीईओ की ओर से प्रेमिका को शादी का आश्वासन देने के बाद सब की नजरें उन पर बनी हुई थीं. वादे के मुताबिक शुक्रवार को बीईओ ने अपनी गर्भवती प्रेमिका के साथ शादी रचा ली. मामला मुंगेली जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र के फुलवारी गांव का है. जहां पवित्र सिंह बेदी बिलासपुर जिले के बिल्हा ब्लॉक के बीईओ के पद पर पदस्थ हैं. गांव की ही 23 वर्षीय युवती ने जरहागांव थाना पहुंचकर बीईओ के खिलाफ दैहिक शोषण का आरोप लगाया था. लिखित शिकायत कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी.
7 साल से दैहिक शोषण कर रहा था बीईओ
बिल्हा विकासखंड शिक्षा अधिकारी पवित्र सिंह बेदी पर 7 साल से दैहिक शोषण करने का एक युवती ने संगीन आरोप लगाया था. प्रेमिका बीते दिनों बीईओ के खिलाफ दैहिक शोषण की रिपोर्द दर्ज कराने जरहागांव थाने भी पहुंच गई थी. 54 वर्षीय इस बीईओ पर शादी का झांसा देकर 23 वर्षीय युवती के साथ 7 साल से शारीरिक संबंध बनाने के आरोप थे. इसके बाद किसी तरह बीईओ ने युवती को थाने से मान-मनौव्वल कर लौटाया था. बीईओ से शादी का वादा लेकर थाने से लौटी प्रेमिका ने शुक्रवार को आखिरकार बीईओ के साथ सात फेरे ले लिये.
बगैर बाराती शादी करने पहुंचा दूल्हा
दोनों ने तखतपुर सतनाम भवन में शादी की. ऐसा नहीं है कि अधेड़ उम्र के इस अधिकारी की शादी नहीं हुई है. पहली पत्नी के रहते हुए इन जनाब ने दूसरी शादी रचाई है. इस चर्चित शादी समारोह में दुल्हन की ओर से तो पूरा परिवार शामिल था, लेकिन दूल्हे की तरफ से एक भी बाराती नजर नहीं आया. पूरे समारोह में मास्क पहने दूल्हे की गर्दन नीचे ही झुकी रही. गर्दन नीचे झुकी देखकर लोग कयास लगाते रहे कि अपने किये पर अब इस आशिक मिजाज अधिकारी को शर्मिंदा होना पड़ रहा है.