ETV Bharat / state

Loved Couple Hanged: घरवाले शादी के लिए नहीं थे राजी, प्रेमी जोड़े ने पंखे से लटककर लगा ली फांसी - धनेश्वरी ध्रुव रायपुर

Loved Couple Hanged नई उम्र में अक्सर युवा ऐसे कदम उठा लेते हैं, जिसका पछतावा घरवालों को ताउम्र रहता है. कुछ ऐसा ही सोमवार को मुंगेली जिले में देखने को भी मिला. यहां प्रेमी जोड़े ने एक साथ खुदकुशी कर ली. इसकी पीछे की वजह घरवालों का शादी के लिए तैयार न होना बताया जा रहा है.

Loved Couple Hanged
प्रेमी जोड़े ने पंखे से लटककर लगा ली फांसी
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 5:21 PM IST

मुंगेली: लोरमी इलाके के ग्राम बिजराकापा कला में सोमवार को एक प्रेमी युगल जोड़े ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. प्रेमी युगल के इस आत्मघाती कदम की शुरुआती वजह पुलिस प्रेम प्रसंग मान रही है. लालपुर थाना क्षेत्र में हुई घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है. स्थानीय लोग दोनों के परिवार का शादी के लिए तैयार न होना भी बता रहे हैं. फिलहाल लालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानिए क्या है पूरा मामला: लालपुर पुलिस के मुताबिक "प्रेमी जोड़ा शादी करना चाहता था लेकिन दोनों की जाति अलग होने के कारण घरवाले शादी करने से मना कर रहे थे. इससे नाराज प्रेमी जोड़े ने ये आत्मघाती कदम उठाते हुए खुदकुशी कर ली. मृतक दुकालू धिवर बिलासपर में रहता था और मृतका धनेश्वरी ध्रुव रायपुर में अपने मां बाप के साथ रहती थी. एक महीने पहले ही मृतका अपने दादी के घर बिजराकापा कला आई हुई थी, जहां उसका प्रेमी दुकालू 26 जून को उससे मिलने आया. दोनो एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन घरवालों के राजी नही थे. इस पर धनेश्वरी ध्रुव की दादी के घर में ही पंखे से फांसी लगाकर दोनों ने आत्महत्या कर ली."

Dhamtari News: 52 साल के आदमी और 45 साल की विधवा महिला ने प्यार में दी जान
Durg crime news: दुर्ग में कच्ची उम्र के प्यार का दर्दनाक अंत
एक साथ जी ना सके तो... साथ चुन ली मौत

जांच में जुटी लालपुर पुलिस: पुलिस को सूचना मिलने के बाद दोनों के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. परिजनों के आने के बाद दोनों के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया. इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. लालपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है.

मुंगेली: लोरमी इलाके के ग्राम बिजराकापा कला में सोमवार को एक प्रेमी युगल जोड़े ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. प्रेमी युगल के इस आत्मघाती कदम की शुरुआती वजह पुलिस प्रेम प्रसंग मान रही है. लालपुर थाना क्षेत्र में हुई घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है. स्थानीय लोग दोनों के परिवार का शादी के लिए तैयार न होना भी बता रहे हैं. फिलहाल लालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानिए क्या है पूरा मामला: लालपुर पुलिस के मुताबिक "प्रेमी जोड़ा शादी करना चाहता था लेकिन दोनों की जाति अलग होने के कारण घरवाले शादी करने से मना कर रहे थे. इससे नाराज प्रेमी जोड़े ने ये आत्मघाती कदम उठाते हुए खुदकुशी कर ली. मृतक दुकालू धिवर बिलासपर में रहता था और मृतका धनेश्वरी ध्रुव रायपुर में अपने मां बाप के साथ रहती थी. एक महीने पहले ही मृतका अपने दादी के घर बिजराकापा कला आई हुई थी, जहां उसका प्रेमी दुकालू 26 जून को उससे मिलने आया. दोनो एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन घरवालों के राजी नही थे. इस पर धनेश्वरी ध्रुव की दादी के घर में ही पंखे से फांसी लगाकर दोनों ने आत्महत्या कर ली."

Dhamtari News: 52 साल के आदमी और 45 साल की विधवा महिला ने प्यार में दी जान
Durg crime news: दुर्ग में कच्ची उम्र के प्यार का दर्दनाक अंत
एक साथ जी ना सके तो... साथ चुन ली मौत

जांच में जुटी लालपुर पुलिस: पुलिस को सूचना मिलने के बाद दोनों के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. परिजनों के आने के बाद दोनों के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया. इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. लालपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.