ETV Bharat / state

मुंगेली में मना पतंग महोत्सव, किशन सिंह बने पतंगबाज

मुंगेली के बीआर साव स्कूल मैदान में पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. किशन सिंह और श्रीनु दीक्षित को कनिष्ठ पतंगबाज के सम्मान से नवाजा गया.

Kite festival organized in Mungeli
पतंग महोत्सव का आयोजन
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 5:27 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 7:09 PM IST

मुंगेली : स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी ने मुंगेली में पतंगबाजी की परंपरा को संजोये रखने के लिए नई पहल की है. नगर में पहली बार मकर संक्रांति पर पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें पतंगबाजी के शौकीनों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला.

मुंगेली में मना पतंग महोत्सव

मुंगेली के बीआर साव स्कूल मैदान में पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया. पतंग महोत्सव में हर वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया. 66 वर्षीय किशन सिंह क्षत्रीय को वरिष्ठ पतंगबाज, वहीं 7 वर्ष की श्रीनु दीक्षित को कनिष्ठ पतंगबाज के सम्मान से नवाजा गया.

आसमान में दिखा खूबसूरत नजारा

पतंग प्रतियोगिता के दौरान आसमान में एक से एक डिजाइन और रंग बिरंगे पतंग उड़ते दिखाई दिए. आसमान की ओर देखने में ऐसा लग रहा था मानो पूरा आकाश पतंगों से भर गया है.

पढ़ें :FSSAI की ओर से खाद्य व्यापारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम

लोगों में दिखा उत्साह

नगर में पहली बार आयोजित हुए पतंग महोत्सव को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. आसमान में उड़ते रंग-बिरंगे पतंगों को देखने के लिए सभी आयु वर्ग के लोगों की भीड़ सुबह से शाम तक जुटी रही. कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका CMO राजेन्द्र पात्रे, कृषक रत्न से सम्मानित श्रीकांत गोवर्धन और हेमेंद्र गोस्वामी ने किया.

मुंगेली : स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी ने मुंगेली में पतंगबाजी की परंपरा को संजोये रखने के लिए नई पहल की है. नगर में पहली बार मकर संक्रांति पर पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें पतंगबाजी के शौकीनों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला.

मुंगेली में मना पतंग महोत्सव

मुंगेली के बीआर साव स्कूल मैदान में पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया. पतंग महोत्सव में हर वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया. 66 वर्षीय किशन सिंह क्षत्रीय को वरिष्ठ पतंगबाज, वहीं 7 वर्ष की श्रीनु दीक्षित को कनिष्ठ पतंगबाज के सम्मान से नवाजा गया.

आसमान में दिखा खूबसूरत नजारा

पतंग प्रतियोगिता के दौरान आसमान में एक से एक डिजाइन और रंग बिरंगे पतंग उड़ते दिखाई दिए. आसमान की ओर देखने में ऐसा लग रहा था मानो पूरा आकाश पतंगों से भर गया है.

पढ़ें :FSSAI की ओर से खाद्य व्यापारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम

लोगों में दिखा उत्साह

नगर में पहली बार आयोजित हुए पतंग महोत्सव को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. आसमान में उड़ते रंग-बिरंगे पतंगों को देखने के लिए सभी आयु वर्ग के लोगों की भीड़ सुबह से शाम तक जुटी रही. कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका CMO राजेन्द्र पात्रे, कृषक रत्न से सम्मानित श्रीकांत गोवर्धन और हेमेंद्र गोस्वामी ने किया.

Intro:मुंगेली- स्टार्स आफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी के द्वारा मुंगेली जिले में पतंगबाजी की नई परंपरा की शुरुआत की गई. पतंगबाजी के शौकीनों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग महोत्सव के रूप में सुनहरा मौका मिला.Body:मकर संक्रांति के अवसर पर मुंगेली के बीआर साव स्कूल मैदान में पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया. स्टार्स आफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित इस पतंग महोत्सव में हर वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया. 66 वर्षीय किशन सिंह क्षत्रीय को वरिष्ठ पतंगबाज़ वहीं 7 वर्ष की श्रीनु दीक्षित को कनिष्ठ पतंगबाज़ के लिए सम्मानित किया गया। संक्रांति के मौके पर आयोजित पतंग प्रतियोगिता में आसमान में एक से एक डिजाइन के और रंग बिरंगे पतंग उड़ते दिखाई दिए. पतंगबाजी प्रतियोगिता के दौरान ऐसा लग रहा था मानो पूरा आसमान ही पतंगों से भर गया है.Conclusion:पहली बार नगर में पतंग महोत्सव को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. यहां पतंगबाजी की प्रतियोगिता और आसमान में उड़ते रंग-बिरंगी पतंगों को देखने के लिए सभी आयु वर्ग के लोगों की भीड़ सुबह से शाम तक जुटी रही. 2 घंटे तक पतंगबाजो की हवा में लहराती रंग बिरंगी पतंग को देखने के लिए लोग बीआर साव स्कूल मैदान में डटे रहे. इस दौरान आसमान में एक दूसरे की पतंग की कन्नी को काटते हुए देखकर लोग तालियां बजाकर स्वागत करते नजर आए।कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका के सीएमओ राजेन्द्र पात्रे,कृषक रत्न से सम्मानित श्रीकांत गोवर्धन,हेमेंद्र गोस्वामी ने किया.

बाइट-1-रामपाल सिंह(संयोजक,स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी)

रिपोर्ट-शशांक दुबे, ईटीवी भारत मुंगेली
Last Updated : Jan 15, 2020, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.