ETV Bharat / state

मुंगेली नगर पालिका में बीजेपी का जलवा, 11 सीटों पर जीत की दर्ज

मुंगेली नगर पालिका की वर्तमान अध्यक्ष और कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री अनिल सोनी 99 मतों से चुनाव हार गई. उन्हें भाजपा की प्रत्याशी मोना नागरे ने हराया.

किरण राकेश दुबे जीते
किरण राकेश दुबे जीते
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 1:23 PM IST

मुंगेली: जिले के 1 नगरपालिका और 3 नगर पंचायतों के सभी 67 वार्डों के पार्षद पद के परिणाम आ गए हैं. लोरमी नगर पंचायत के 15 वार्डों के लिए हुए चुनाव की मतगणना कर ली गई है. इसमे 6 सीटों पर कांग्रेस, 5 सीटों पर बीजेपी, जबकि 4 सीटों पर जेसीसीजे के प्रत्याशियों ने बाजी मारी है.

यहां वार्ड क्रमांक 2 के वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल दास बीजेपी के सुरेश श्रीवास से चुनाव हार गए हैं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के कद्दावर नेत्री किरण राकेश दुबे ने वार्ड क्रमांक 7 में जीत दर्ज की है. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गयी है. वहीं मुंगेली नगर पालिका में भी 22 वार्डों की मतगणना के दौरान जो परिणाम आए उसमे कुछ वार्डों में बड़ी उलटफेर देखने को मिली है.

मुंगेली नगर पालिका की वर्तमान अध्यक्ष और कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री अनिल सोनी 99 मतों से चुनाव हार गई. उन्हें भाजपा की प्रत्याशी मोना नागरे ने हराया.

मतगणना के दौरान हुआ हंगामा

मतगणना के दौरान लोरमी के बालक हाईस्कूल में हुए मतगणना स्थल में भारी अव्यवस्था देखने को मिली है. यहां रिटर्निंग आफिसर रुचि शर्मा ने पत्रकारों को मतगणना कवरेज से रोकने पर नाराज़ पत्रकारों ने मतगणना कवरेज़ का बहिष्कार कर दिया.नाराज़ पत्रकारों ने रिटर्निंग ऑफिसर लोरमी एसडीएम के खिलाफ़ नाराजगी जताई है और SDM के व्यवहार के खिलाफ़ सभी शासकीय कार्यक्रमों के बहिष्कार का फैसला लिया है. वहीं मीडियाकर्मियों के साथ हुए दुर्व्यवहार की सभी ने कड़े शब्दों में निंदा की है और इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का अपमान बताया.

ऐसा रहा जिले का परिणाम

नगर पालिका मुंगेली

  • कुल वार्ड की संख्या - 22
  • 9 वार्ड में कांग्रेस ने दर्ज की जीत
  • 11 वार्ड में भाजपा ने दर्ज की जीत
  • 1 वार्ड में जोगी कांग्रेस ने दर्ज की जीत
  • 1 वार्ड में निर्दलीय ने दर्ज की जीत

नगर पंचायत- लोरमी

  • कुल वार्डों की संख्या-15
  • कांग्रेस- 6
  • बीजेपी-5
  • जेसीसीजे-4

नगर पंचायत पथरिया

  • कुल वार्ड की संख्या - 15
  • कॉंग्रेस -10
  • भाजपा - 4
  • जोगी कांग्रेस -00
  • निर्दलीय -1

नगर पंचायत सरगांव

  • कुल वार्ड की संख्या- 15
  • कॉंग्रेस - 8
  • भाजपा -5
  • जोगी कांग्रेस - 00
  • निर्दलीय -2

मुंगेली: जिले के 1 नगरपालिका और 3 नगर पंचायतों के सभी 67 वार्डों के पार्षद पद के परिणाम आ गए हैं. लोरमी नगर पंचायत के 15 वार्डों के लिए हुए चुनाव की मतगणना कर ली गई है. इसमे 6 सीटों पर कांग्रेस, 5 सीटों पर बीजेपी, जबकि 4 सीटों पर जेसीसीजे के प्रत्याशियों ने बाजी मारी है.

यहां वार्ड क्रमांक 2 के वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल दास बीजेपी के सुरेश श्रीवास से चुनाव हार गए हैं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के कद्दावर नेत्री किरण राकेश दुबे ने वार्ड क्रमांक 7 में जीत दर्ज की है. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गयी है. वहीं मुंगेली नगर पालिका में भी 22 वार्डों की मतगणना के दौरान जो परिणाम आए उसमे कुछ वार्डों में बड़ी उलटफेर देखने को मिली है.

मुंगेली नगर पालिका की वर्तमान अध्यक्ष और कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री अनिल सोनी 99 मतों से चुनाव हार गई. उन्हें भाजपा की प्रत्याशी मोना नागरे ने हराया.

मतगणना के दौरान हुआ हंगामा

मतगणना के दौरान लोरमी के बालक हाईस्कूल में हुए मतगणना स्थल में भारी अव्यवस्था देखने को मिली है. यहां रिटर्निंग आफिसर रुचि शर्मा ने पत्रकारों को मतगणना कवरेज से रोकने पर नाराज़ पत्रकारों ने मतगणना कवरेज़ का बहिष्कार कर दिया.नाराज़ पत्रकारों ने रिटर्निंग ऑफिसर लोरमी एसडीएम के खिलाफ़ नाराजगी जताई है और SDM के व्यवहार के खिलाफ़ सभी शासकीय कार्यक्रमों के बहिष्कार का फैसला लिया है. वहीं मीडियाकर्मियों के साथ हुए दुर्व्यवहार की सभी ने कड़े शब्दों में निंदा की है और इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का अपमान बताया.

ऐसा रहा जिले का परिणाम

नगर पालिका मुंगेली

  • कुल वार्ड की संख्या - 22
  • 9 वार्ड में कांग्रेस ने दर्ज की जीत
  • 11 वार्ड में भाजपा ने दर्ज की जीत
  • 1 वार्ड में जोगी कांग्रेस ने दर्ज की जीत
  • 1 वार्ड में निर्दलीय ने दर्ज की जीत

नगर पंचायत- लोरमी

  • कुल वार्डों की संख्या-15
  • कांग्रेस- 6
  • बीजेपी-5
  • जेसीसीजे-4

नगर पंचायत पथरिया

  • कुल वार्ड की संख्या - 15
  • कॉंग्रेस -10
  • भाजपा - 4
  • जोगी कांग्रेस -00
  • निर्दलीय -1

नगर पंचायत सरगांव

  • कुल वार्ड की संख्या- 15
  • कॉंग्रेस - 8
  • भाजपा -5
  • जोगी कांग्रेस - 00
  • निर्दलीय -2
Intro:मुंगेली- जिले के 1 नगरपालिका और 3 नगर पंचायतों के सभी 67 वार्डों के पार्षद पद के परिणाम आ गए है।लोरमी इलाके में पत्रकारों ने रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा मीडिया कवरेज़ में रोकटोक से नाराज़ होकर मतगणना का बहिष्कार कर दिया।Body:लोरमी नगर पंचायत के 15 वार्डों के लिए हुए चुनाव की मतगणना कर ली गयी है। जिसमे 6 सीटों पर कांग्रेस,5 सीटों पर बीजेपी जबकि 4 सीटों पर जेसीसीजे के प्रत्याशियों की जीत हुई है। वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल दास वार्ड क्रमांक 2 से बीजेपी के सुरेश श्रीवास से चुनाव हार गए हैं।वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के कद्दावर नेत्री किरण राकेश दुबे ने वार्ड क्रमांक 7 से जीत दर्ज की है।इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गयी है। वहीं मुंगेली नगर पालिका में भी 22 वार्डों की मतगणना के दौरान जो परिणाम आये उसमे कुछ वार्डों में बड़ी उलटफेर देखने को मिली. मुंगेली नगर पालिका की वर्तमान अध्यक्ष और कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री अनिल सोनी 99 मतों से चुनाव हार गई. उन्हें भाजपा की प्रत्याशी मोना नागरे ने हराया.

*पत्रकारों ने किया बहिष्कार*
लोरमी के बालक हाईस्कूल में हुए मतगणना स्थल में भारी अव्यवस्था देखने को मिली। रिटर्निंग आफिसर रुचि शर्मा के द्वारा पत्रकारों को मतगणना कवरेज़ से रोका गया।जिससे नाराज़ पत्रकारों ने मतगणना कवरेज़ का बहिष्कार कर दिया। नाराज़ पत्रकारों ने रिटर्निंग आफिसर लोरमी एसडीएम के खिलाफ़ नाराजगी जताई है और SDM के व्यवहार के खिलाफ़ सभी शासकीय कार्यक्रमों के बहिष्कार का फैसला लिया है। वहीं मीडियाकर्मियों के साथ हुए दुर्व्यवहार की सभी ने कड़े शब्दों में निंदा की है और इसे लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ का अपमान बताया।

बाइट-1- नूतन गुप्ता (वरिष्ठ पत्रकार),,,(टोपी पहने हुए)
बाइट-2-साज़िद खान (पत्रकार)
बाइट-3-सागर सिंह बैस(कांग्रेसी नेता)..(माथे पर गुलाल)
Conclusion:ऐसा रहा जिले का परिणाम
नगर पालिका - मुंगेली
कुल वार्ड की संख्या - 22
कॉंग्रेस - 09में जीत
भाजपा -11में जीत
जोगी कांग्रेस - 01
निर्दलीय -01 में जीत

नगर पंचायत- लोरमी
कुल वार्डों की संख्या-15
कांग्रेस-06
बीजेपी-05
जेसीसीजे-04

नगर पंचायत--पथरिया
कुल वार्ड की संख्या - 15
कॉंग्रेस -10 में जीते
भाजपा -04में आगे
जोगी कांग्रेस -00
निर्दलीय -01 में जीते

नगर पंचायत--सरगांव
कुल वार्ड की संख्या - 15
कॉंग्रेस - 08 में जीते
भाजपा -05में जीते
जोगी कांग्रेस - 00
निर्दलीय -02 जीते

रिपोर्ट-शशांक दुबे,ईटीवी भारत मुंगेली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.