मुंगेली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश किया. बजट में स्वच्छता दीदियों का मानदेय 1 हजार बढ़ा दिया गया है. स्वच्छता दीदियों को अब 6 हजार सैलरी मिलेगी. स्वच्छता दीदियों ने मानदेय बढ़ने पर मिठाई बांटकर खुशियां मनाई.
छत्तीसगढ़ बजट 2021-22: शिक्षा क्षेत्र को क्या मिला खास ?
स्वच्छता दीदियों ने मनाई खुशियां
लोरमी नगर पंचायत में स्वच्छता दीदियों ने भूपेश बघेल के मानदेय बढ़ाने की घोषणा के बाद जमकर खुशियां मनाईं. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने नगर पंचायत में स्वच्छता दीदियों का मुंह मीठा कराया.
एक क्लिक में जानिए क्या रहा छत्तीसगढ़ 2021-22 के बजट में खास ?
जिलाअध्यक्ष सागर सिंह ने दी सूचना
प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जिस वक्त सदन के अंदर स्वच्छता दीदियों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा कर रहे थे. उस वक्त लोरमी नगर पंचायत की स्वच्छता दीदी रोजाना की तरह अपने कामकाज में व्यस्त थीं. वे सरकार की घोषणा से पूरी तरह अनजान थीं. उन्हें इस बात की खबर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सागर सिंह ने पहुंचकर दी. जिसके बाद उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कही ये बात
सागर सिंह बैस ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल ने अपने बजट में प्रदेश के हर वर्ग और हर तबके का बड़े ही बारीकी से ख्याल रखा है. यही वजह है कि स्वच्छता दीदियों के भी मानदेय में वृद्धि की गई है. जो निश्चित रूप से ही सीएम भूपेश बघेल की संवेदनशीलता को दिखाती है.
ऐसा है छत्तीसगढ़ का बज़ट
छत्तीसगढ़ विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुल 97 हजार 145 करोड़ का बजट पेश किया. बजट पेश करने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि बजट का उद्देश्य गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ है.
2021-22 का बजट इस प्रकार
- 2021-22 का कुल आय 97 हजार 145 करोड़ रुपये
- 2021-22 का कुल व्यय 97 हजार 106 करोड़ रुपये
- 2021-22 का राजस्व व्यय 83 हजार 028 करोड़ रुपये
- 2021-22 का पूंजीगत व्यय 13 हजार 839 करोड़ रुपये