मुंगेली: मुंगेली सिटी कोतवाली क्षेत्र के पंडरभठा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक अधेड़ व्यक्ति ने मामूली विवाद पर अपनी ही पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. थाने जाकर पत्नी की हत्या करने की सूचना पति ने खुद पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस आरोपी रज्जू को लेकर घटनास्थल पर पहुंची. मृतका छुन्नी यादव के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने आरोपी पति रज्जू यादव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया है.
यह भी पढ़ें: जशपुर जेल में विचाराधीन कैदी की मौत से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
दूसरी शादी की वजह से होता था विवाद
जानकारी के मुताबिक, कुछ साल पहले रज्जू यादव द्वारा पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी की गई. जिसके बाद से रज्जू यादव की पहली पत्नी छुन्नी यादव के साथ आये दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होते रहता था. घटना के दिन भी आरोपी अपनी पत्नी के साथ मवेशियों के लिए घास लेने खेत गया हुआ था. इसी दौरान उनके बीच फिर किसी बात को लेकर विवाद हुआ और रोज-रोज के इस विवाद से परेशान आरोपी रज्जू यादव गुस्से से आगबबूला हो गया और अपने पास रखे कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी छुन्नी के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. अचानक हुए वार से मृतका छुन्नी को बचने का कोई मौका नहीं मिला और लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया.
हत्या के बाद आरोपी ने खुद पुलिस को सूचना दी. थाने में जाकर उसने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.